बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है, जिसमें जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) भी शामिल है. जब नीतीश ने विभागों का बंटवारा किया तो जीतनराम मांझी के बेटे को एससी/एसटी कल्याण समेत तीन विभाग मिले थे, लेकिन मांझी ने इसको लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने पूछा था कि हमें हमेशा एससी/एसटी कल्याण विभाग ही क्यों मिलता है, क्या हम PWD या दूसरे विभाग नहीं चला सकते? वहीं जब इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी जीतनराम मांझी के सम्मान को बढ़ाने का काम करेगी.
आजतक को दिए इंटरव्यू में, सम्राट चौधरी से पूछा गया था कि जीतनराम मांझी ने मंच से विभागों के बंटवारे पर अपनी नाराजगी जताई थी तो क्या आप उनको दिए गए विभाग बदलेंगे? इस पर उन्होंने कहा, "जीतनराम मांझी हमारे गार्जियन हैं. उनका सम्मान और बढ़ाने का काम बीजेपी करेगी. उनका बिहार की राजनीति में सम्मान है. वह हमारे मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. हमने उनके नेतृत्व में काम किया है. हम उनकी समाज में प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करेंगे."
सीटों को लेकर क्या कहा?
आगामी लोकसभा चुनावों में सीटों को लेकर कहा, कि एनडीए में सीट बंटवारों को लेकर कोई चिंता नहीं है. हमारे यहां सभी चीजों के लिए कमेटी हैं. इसको राष्ट्रीय स्तर पर देखा जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर जो टीम है, वो देखेगी. वहीं गठबंधन में पार्टियों की संख्या बढ़ने पर कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, सबका समाधान हो जाएगा. हमारे बीच सामंजस्य हैं, 40 सीटों में ही सबको लड़कर मिलना होगा.
फ्लोर टेस्ट पर क्या बोले सम्राट चौधरी?
बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. उससे पहले 'खेला' होने के कयास लगाए जा रहे हैं. चौधरी ने कहा, जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, 78 बीजेपी के पास हैं, कोई गलत करना चाहेगा तो क्या करेगा. आरजेडी को अपने विधायकों को देखना चाहिए कि 12 फरवरी के बाद उनके साथ रहेंगे या नहीं. 12 को ये लोग 'खेला' करने में व्यस्त हैं. इनके साथ कौन ही जाना चाहेगा, जो जाएगा, वो बेचारा चुनाव ही हार जाएंगे. आरजेडी के लोग फ्लोर टेस्ट में एनडीए को ही वोट कर देंगे.
डिप्टी सीएम ने कहा, "बिहार में कोई भी लालूजी को वोट नहीं दे सकता है. इनके लिए आरक्षण, विकास कोई मुद्दा नहीं है. अपने बेटा, बेटी और पत्नी के अलावा कोई जीवन नहीं है. जो काम करेंगे उसी के आधार पर वोट मिलेंगे. जाति में आप लड़ा देंगे, लेकिन उसके बाद भी काम करने पड़ते हैं. लोगों को दिखाना पड़ेगा, सड़क, बिजली दी है, विकास किया है. लालूजी ने बिहार की स्थिति बर्बाद कर दी है."
तेजस्वी के नौकरी के दावे पर क्या बोले डिप्टी सीएम?
सम्राट चौधरी ने कहा, "तेजस्वी यादव को पता भी नहीं होगा, वो बेचारा हिसाब दे रहा है. शिक्षा विभाग के मंत्री ने हस्ताक्षर किया है या नहीं. छोटा भाई है मैं जानता हूं कि आरजेडी के मंत्री ने तो हस्ताक्षर ही नहीं किए थे. साल 2021 में हमने विज्ञापन निकाला, उसके बाद जब नियुक्तियां हुईं तो सीएम ने फाइल पर हस्ताक्षर किए. नियुक्तियां जब बांटी तो उसमें देखिएगा कि कोई भर्ती, 21 में निकली थी, कोई 22 में निकली थी."
लालू यादव पर भड़के सम्राट चौधरी
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस इंटरव्यू में लालू यादव पर खूब भड़के. उन्होंने कहा कि जनता दल की सरकार में वो जेल गए. जब लालू जी सीएम बने तो चारा खा गए, रेल मंत्री बने तो नौकरी खा गए. ये तो पूरा देश जान रहा है. कोर्ट में देकर आते हैं कि राजनीतिक कार्य नहीं करेंगे. यहां आकर करते हैं. कोर्ट ने इलाज के लिए सिंगापुर भेजा. जहां लालू की इलाज की जरूरत है. दूसरा भी इलाज किया जाएगा. कानून का राज स्थापित होने के लिए भ्रष्टाचारी को भी जेल में होना चाहिए. जो व्यक्ति ही भ्रष्टाचार का प्रतीक हो, उसका इलाज तो करना ही पड़ेगा ना. लालू जी बिहार के एक पहले नेता हैं, जो पंजीकृत अपराधी हैं, जिनको रिकॉर्ड में 7 बार सजा हुई. इनके पास एक ही कार्ड है- विक्टिम कार्ड. मेरे पिताजी, मेरी मां को फंसाया जा रहा है. सबूत कहां से आया है."