scorecardresearch
 

पटना: बैंक मैनेजर की मौत को SSP ने बताया एक्सीडेंट, पोस्टमॉर्टम के बद किया गया अंतिम संस्कार

पटना के कंकड़बाग निवासी ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की लाश एक कुएं से मिली. वे परिवार संग पार्टी में गए थे, बाद में अकेले निकले और पत्नी को फोन कर एक्सीडेंट की जानकारी दी. SSP ने इसे प्राइमरी तौर पर हादसा बताया है, जबकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement
X
सीसीटीवी फुटेज में बैंक मैनेजर नशे की हालत में नजर आ रहे थे. (Photo: ITG)
सीसीटीवी फुटेज में बैंक मैनेजर नशे की हालत में नजर आ रहे थे. (Photo: ITG)

पटना में ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. उनकी लाश और स्कूटी बीते दिन एक कुएं से बरामद की गई. यह मामला तब सामने आया जब वह एक कार्यक्रम से लौटते समय लापता हो गए. मंगलवार रात पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिवार को सौंप दिया गया था, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस इस मामले को प्राइमरी तौर पर एक्सीडेंट मान रही है.

पटना पुलिस के एसएसपी ने इस मामले को लेकर बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक एक्सीडेंट लग रहा है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन डेटा का विश्लेषण किया गया. फुटेज में अभिषेक रात 10:48 बजे स्कूटी चलाते हुए दिखे और वे लड़खड़ाते नजर आ रहे थे जिससे आशंका है कि उन्होंने शराब पी रखी थी.

यह भी पढ़ें: 'उसे कुछ पिलाया और मारकर यहां लाकर फेंक दिया', पटना में बैंक मैनेजर के परिवार ने लगाया आरोप

एसएसपी ने बताया कि मृतक ने कॉल पर यह नहीं बताया कि कोई उनका पीछा कर रहा है और फुटेज में भी किसी संदिग्ध की मौजूदगी नहीं दिख रही. ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपनी मर्जी से कहीं जा रहे थे और रास्ते में उनका एक्सीडेंट हुआ होगा.

अभिषेक वरुण का किया गया अंतिम संस्कार

Advertisement

मसलन, मंगलवार रात 9:30 बजे के आसपास अभिषेक वरुण का पोस्टमार्टम हो गया जिसके बाद शव परिवार को सौंप दिया गया था, और रात में ही उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच करते हुए अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. यह दो लोग वही हैं जो उसे दिन गणपति वाटिका में उसे पार्टी में मौजूद थे जहां पर अभिषेक भी गया था.

अभिषेक कंकड़बाग के रहने वाले थे और रामकृष्ण नगर इलाके में एक पारिवारिक पार्टी में पत्नी और बच्चों के साथ शामिल हुए थे. रात 10 बजे पत्नी और बच्चे घर लौट आए लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए. रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, इसके तुरंत बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया.

यह भी पढ़ें: हत्या या हादसा? पटना में कुएं से मिली बैंक मैनेजर की लाश, लेकिन CCTV फुटेज से सस्पेंस गहराया

पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, फिर खुला मामला

पत्नी ने पुलिस को इस बारे में बताया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जांच के दौरान पुलिस को बेउर थाना क्षेत्र में एक खेत से अभिषेक की चप्पलें मिलीं जिससे मामला गंभीर होता गया. बाद में एक कुएं से उनकी लाश और स्कूटी भी बरामद कर ली गई. पुलिस इस मामले में किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, मोबाइल डेटा और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement