scorecardresearch
 

655 वीडियो, 9 हजार फॉलोअर्स... जिन Reels के लिए रानी ने किया पति का मर्डर, देखिए उनमें क्या है

बेगूसराय में Reels बनाने के लिए टोकना एक पति को इतना भारी पड़ा कि उसकी बीवी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. बीवी ने अपने प्रेमी और दो बहनों संग मिलकर पति को मार डाला. जब चारों की गिरफ्तारी हुई तो कहानी में कई ट्विस्ट सामने आए. क्या है इस मर्डर केस की पूरी कहानी चलिए जानते हैं...

Advertisement
X
रील्स के लिए पत्नी ने की पति की हत्या.
रील्स के लिए पत्नी ने की पति की हत्या.

तारीख, 7 जनवरी 2024... जगह बिहार का बेगूसराय. रात को 9 बजे यहां एक घर में लड़ाई हुई. पति महेश्वर अपनी पत्नी रानी से कह रहा था कि जब मैंने तुम्हें दूसरे लड़कों से बात करने और इंस्टाग्राम Reels बनाने के लिए मना किया है तो क्यों करती हो ऐसी हरकत. रानी ने इस पर कहा कि मेरी मर्जी मैं जो भी करूं. तुम होते कौन हो मुझे रोकने-टोकने वाले. बस इसी विवाद के बाद अगले दिन महेश्वर की अपने ससुराल में लाश मिली. क्या था पूरा मामला चलिए जानते हैं विस्तार से.

7 साल पहले समस्तीपुर जिला के नरहन गांव के रहने वाले महेश्वर का बेगूसराय के फफौत गांव की रहने वाली रानी से अफेयर चला. दोनों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और घर वालों की रजामंदी से शादी कर ली. लेकिन ससुराल आकर रानी अपने पति और ससुरालियों को समय न देकर दिन भर फोन पर किसी न किसी से बात करती रहती और इंस्टाग्राम पर Reels बनाती रहती.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rani Roy (@shusant699)

 

ससुराल वालों को रानी की यह हरकत पसंद नहीं थी. लेकिन किसी ने शुरुआत में तो उसे कुछ नहीं कहा. बाद में पति महेश्वर ने उसे इस बात के लिए टोकना शुरू कर दिया. लेकिन रानी फिर भी नहीं मानी. इसी बीच महेश्वर की कोलकाता में नौकरी लग गई. वह कोलकाता शिफ्ट हो गया. जबकि, रानी ससुराल में ही रह रही थी. इस दौरान रानी की जिंदगी में एक अन्य शख्स की एंट्री हो गई.

Advertisement

रानी उससे घंटों-घंटों बात करती. जिस कारण ससुराल में उसका विवाद भी हो गया और वह मायके चली गई. मायके में रहते हुए भी Reels का चस्का उसका नहीं छूटा. यही नहीं, उसकी दोस्ती और भी लड़कों से हो गई. वो सभी से फोन पर बातें करती. इस बात की जानकारी जब पति महेश्वर को हुई तो उसने उसे ये सब छोड़ देने को कहा. लेकिन रानी नहीं मानी. वह फिर भी Reels बनाना उसे लिए उतना ही जरूरी लगता था जितना कि किसी इंसान को सांस लेना.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rani Roy (@shusant699)

 

यह सिलसिला यूं ही चलता रहा. फिर एक दिन रानी ने महेश्वर को कहा कि वो उसके मायके आए. महेश्वर कोलकाता से सीधे बेगूसराय के फफौत गांव पहुंचा. रविवार की रात को मियां-बीवी में फिर से इसी बात को लेकर विवाद हो गया. तभी उसने देखा कि मायके में उसकी बीवी का प्रेमी भी आया हुआ है. वो भी महेश्वर से भिड़ गया. इसके रानी ने दो बहनों और अपने प्रेमी संग मिलकर महेश्वर को मार डाला.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rani Roy (@shusant699)

इससे पहले कि वे लोग महेश्वर की लाश को ठिकाने लगाते, तभी महेश्वर के फोन पर उसके भाई रुदल का फोन आ गया. फोन किसी और ने नहीं, बल्कि रानी के प्रेमी ने उठाया और कोई बहाना बनाकर फोन काट दिया. रुदल को शक हुआ तो उसने पिता को समस्तीपुर में फोन किया. रुदल भी कोलकाता में रहता है. इसलिए उसने पिता से कहा कि वो बेगूसराय जाकर देखें कि भाई ठीक है या नहीं. लेकिन जैसे ही महेश्वर के पिता फफौत गांव पहुंचे तो उन्हें उसके ससुराल में उसकी लाश फंदे से लटकी मिली.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rani Roy (@shusant699)

महेश्वर के पिता ने तुरंत इसकी तहरीर पुलिस को दी. मामला दर्ज करके पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में रानी, रानी का प्रेमी और रानी की बहनें रोजी और सुनीता शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. बता दें, आरोपी पत्नी रानी के इंस्टाग्राम (shusant699 रानी का अकाउंट) पर 9 हजार 500 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उसके अकाउंट में 655 Reels हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement