scorecardresearch
 

'लालू ने चारा खाया, वे बिहार के लोगों की भलाई के लिए नहीं सोच सकते', गोपालगंज में बोले अमित शाह

गोपालगंज में गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि "चारा खाने वाले बिहार का भला नहीं सोच सकते." शाह ने बिहार को अगले पांच वर्षों में बाढ़ मुक्त करने का वादा किया और पुनौरा धाम जानकी मंदिर के विकास पर जोर दिया.

Advertisement
X
गोपालगंज में अमित शाह
गोपालगंज में अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने कई घोटाले किए और बिहार के विकास की बजाय अपने परिवार के भले के लिए ही काम किया.

'लालू यादव कई घोटाले में रहे शामिल'
शाह ने कहा, 'जो लोग चारा खा गए, वे बिहार की जनता का भला नहीं सोच सकते.' उन्होंने लालू यादव पर चारा घोटाले समेत कई अन्य घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू यादव बिटुमिन घोटाला, बाढ़ राहत सामग्री घोटाला और चरवाहा विद्यालय घोटाले में भी शामिल थे.

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकारें बिहार के समग्र विकास के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने लालू यादव पर परिवारवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'लालू प्रसाद ने अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की, अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया और अपनी बेटी को राज्यसभा भेजा, लेकिन बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया.'

बिहार को बाढ़ मुक्त करने का वादा
अमित शाह ने कहा कि अगले पांच वर्षों में बिहार को बाढ़ मुक्त बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जल्द ही बिहार में बाढ़ अतीत की बात हो जाएगी.'

Advertisement

जानकी मंदिर के विकास पर जोर
अमित शाह ने कहा कि बिहार में माता सीता के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम जानकी मंदिर का विकास कर रही है, जिसे माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसंबर 2023 में पुनौरा धाम के समग्र विकास की आधारशिला रखी थी. इसके लिए राज्य सरकार ने 72.47 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement