सहरसा में एक कार से 23 किलो गांजा बरामद हुआ है. यहां लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर नशे के कारोबारी पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में महिषी पुलिस ने गांजा लोड कार सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा वहीं सदर थाना क्षेत्र के टीओपी 2 के प्रभारी ने 9एमएम के देशी पिस्तौल व एक कारतूस सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया.
एसपी हिमांशु ने बताया कि अंतरजिला बॉर्डर पर हमलोगों ने चेक पॉइंट्स लगाए हैं. उसी क्रम में एक सूचना मिली कि एक कार से कुछ लोग नारकोटिक्स मेटेरियल स्मगल कर रहे हैं. जैसे हमें ये सूचना मिली एसएचओ महिषी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उस टीम ने वहां पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. सुबह साढ़े दस बजे के आसपास उस कार को रोका गया तो उसमें साढ़े 23 किलो गांजा मिला.
गिरफ्तार गांजा तस्कर सुपौल का निवासी
एसपी ने बताया कि कार में सवार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिला का रहनेवाला है. कार जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे कार्रवाई की जा रही है.वहीं एक सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार के साथ है. इस सूचना पर टीओपी 2 के प्रभारी सनोज कुमार ने रेड किया. हथियार के साथ अपराधी सुमन साह था. उसके अन्य तीन साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बदमाशों के पास से पिस्टल बरामद
एसपी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 9 एमएम का पिस्टल पिस्टल बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम सचिन कुमार,दिलखुश कुमार और रविंद्र कुमार हैं,ये तीनों सहरसा जिला के ही है. हमलोग इसका आपराधिक इतिहास खंगाल रहे हैं. इसमें शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.