
जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई Gixxer रेंज को लॉन्च किया है. स्पोर्ट्स बाइक्स की इस रेंज में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं. अब ये बाइक्स 'सुजकी राइड कनेक्ट' ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस हैं, जिसके माध्यम से आप इन्हें अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. सुजुकी के नए Gixxer सीरीज की शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये तय की गई है.
इन बाइक्स को सुजुकी राइड कनेक्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. ये फीचर आपको इनकमिंग कॉल्स, मैसेज, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा. यह सिस्टम ठीक वैसा ही है जैसा कि आपको ब्रांड के कुछ और मॉडल जैसे कि, वी-स्टॉर्म, एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट इत्यादि में देखने को मिलते हैं. Suzuki Gixxer रेंज को न केवल नए कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, बल्कि ये इसे नए रंगों के साथ बाजार में उतारा गया है. अब जिक्सर 250 मैटे स्टेलर ब्लू कलर में उपलब्ध होगा, वहीं जिक्सर एसएफ 250 को मोटोजीपी टीम कलर से सजाया गया है.

कंपनी ने इन बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नए कलर ऑप्शन के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है. ये बाइक रेंज पहले जैसे ही इंजन मैकेनिज्म के साथ आता है. जिक्सर में कंपनी ने 153cc का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 13.6ps की पावर और 13.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. वहीं जिक्सर 250 रेंज में कंपनी ने 249cc की क्षमता का इंजन दिया है जो कि 26.5ps की पावर और 22.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Suzuki Gixxer रेंज की कीमत:
जैसा कि हमने आपको बताया कि, सुजुकी ने अपने पूरे जिक्सर रेंज को अपडेट किया है, तो इस रेंज में आने वाली सभी बाइक्स की कीमत में भी इजाफा देखने को मिलता है. सबसे पहले शुरुआत करें Gixxer स्ट्रीट नेक्ड मॉडल की तो, इसकी कीमत में कंपनी ने 7,000 रुपये का इजाफा किया है और अब इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये हो गई है.
वहीं Gixxer SF की कीमत में कंपनी ने 8,000 रुपये का इजाफा किया है और अब इसके लिए 1.45 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा Gixxer 250 की कीमत 14,000 रुपये के बढोतरी के साथ 1.95 लाख रुपये हो गई है और Gixxer SF 250 में कंपनी ने 10,000 रुपये का इजाफा करते हुए इसकी कीमत 2.02 लाख रुपये तय की है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है.