scorecardresearch
 

CES2016: Nvidea ने पेश किया सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए सुपर कंप्यूटर

लास वेगस में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2016 की शुरुआत हो चुकी है. इस शो में सबसे पहले Nvidea ने लंच बॉक्स के साइज का एक सुपर कंप्यूटर पेश किया है जो सेल्फ ड्राइविंग कार में इस्तेमाल होगा.

Advertisement
X
Nvidea का सेल्फ ड्राइविंग सुपर कंप्यूटर
Nvidea का सेल्फ ड्राइविंग सुपर कंप्यूटर

लास वेगस में शुरू हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES2016) की शुरुआत के साथ दुनिया की मशहूर टेक कंपनी Nvidea ने लंच बॉक्स के साइज का Nvidea Drive PX2 पेश किया है. इस सुपर कंप्यूटर को सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए यूज किया जा सकता है.

कंपनी के सीईओ ने इसे पेश करते हुए कहा कि यह दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित सुपर कंप्यूटर है जो सेल्फ ड्राइविंग कार में यूज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लंच बॉक्स के साइज वाले इस AI सुपर कंप्यूटर की कंप्यूटिंग स्पीड 150 Macbook Pro के बराबर होगी.

Drive PX 2 में 12 सीपीयू कोर लगे हैं जो 8 टेराफ्लॉप्स की स्पीड में प्रोसेसिंग करने के काबिल हैं. कंपनी के सीईओ हुआंग ने कहा कि सेल्फ ड्राइविंग कार आसान नहीं है और एनवीडिया को पता है कि इसे कैसे आसान बनाना है. यह डिवाइस एक साथ 12 वीडियो कैमरा और अल्ट्रासोनिक सेंसर्स आसानी से प्रोसेस कर लेगा.

Advertisement

एनवीडिया के इस सेल्फ ड्राइविंग सुपर कंप्यूटर की पहली खरीदार स्वीडन की मशहूर कंपनी Volvo बन गई है जो इसे सबसे पहले यूज करेगी.

Advertisement
Advertisement