scorecardresearch
 

मर्सिडीज, ऑडी, BMW की कारों पर लाखों रुपए की छूट

लग्जरी कार खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. मर्सीडीज, बीएमडब्लू, ऑडी वगैरह ने अपनी लग्जरी कारों पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है.

Advertisement
X
Audi A3
Audi A3

लग्जरी कार खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. मर्सीडीज, बीएमडब्लू, ऑडी वगैरह ने अपनी लग्जरी कारों पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है.

इस समय इन कंपनियों की कारों पर दस लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है. कंपनियों को उम्मीद है कि इस तरह की छूट से उनकी मांग बढ़ेगी. एक आर्थिक पत्र के मुताबिक ऑडी की 'ए3' और बीएमडब्लू की 'एक्स3' के दामों में भारी छूट दी जा रही है. यही हाल मर्सिडीज बेंज़ ई क्लास का है जिसकी कीमतों में 5 लाख रुपए तक की कटौती की गई है. बीएमडब्लू की छोटी एसयूवी, एक्स 1 पर भी भारी छूट है. फरारी ला रही है सुपर लग्जरी कारें

बीएमडब्लू ने अपने लग्जरी सेडान 5 सीरीज पर 7 लाख रुपए तक की छूट दी है. कंपनी का इरादा है कि भारी डिस्काउंट देकर इन कारों की बिक्री बढ़ाई जाए.

2014 में लग्जरी कारों की बिक्री काफी अच्छी रही और उनमें दस प्रतिशत से भी ज्यादा की बढो़तरी देखी गई है. इसी को ध्यान में रखकर इन लग्जरी कारों की निर्माता कंपनियों ने भारी रियायत दी है.

Advertisement

अंदाजा है कि 2014 में लग्जरी कारों की कुल बिक्री 35,000 को पार कर जाएगी. इनमें टाटा की जैगुआर और वोल्वो भी है.

Advertisement
Advertisement