लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपने एस क्लास में एक नई कार पेश की है. इसकी दिल्ली में कीमत 1.57 करोड़ रुपये (एक्स शो रूम) होगी. यानी लोकल टैक्स वगैरह लगाकर यह कार ऑन रोड पौने दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा की होगी.
भारत में मर्सिडीज बेंज़ के एमडी और सीईओ एबहार्ड केर्न ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में इस कार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने के तीन महीने बाद ही हम इस कार को भारत में लॉन्च कर रहे हैं.
कंपनी इस कार को पूरी तरह से इम्पोर्ट कर रही है लेकिन कुछ समय बाद इसे भारत में ही असेंबल किया जाएगा.
केर्न ने बताया कि कंपनी ने इस नए संस्करण की अब तक 125 कारें बेची हैं. लोकल असेंबल की जाने वाली कारों के लिए एडवांस बुकिंग भी की जा रही है. उसकी डिलवरी अप्रैल में शुरू होगी.
एस-क्लास की इस नई कार में 4.6 लीटर का V8 इंजिन लगा हुआ है. यह कार अधिकतम 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.