scorecardresearch
 

Dream Yuga के दो नए डुअल कलर वैरिएंट लॉन्च

होंडा की Dream Yuga 110 भारतीय बाजार में पॉपुलर बाइक है, अब कंपनी ने इसके दो नए डुअल टोन कलर वैरिएंट लॉन्च किए हैं.

Advertisement
X
Dream Yuga
Dream Yuga

जापानी ऑटो दिग्गज होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स ने भारत में Dream Yuga के 2016 एडिशन के नए कलर वैरिएंट लॉन्च किए हैं. बदलाव सिर्फ इतना है कि अब यह डुअल टोन कलर में उपलब्ध होगी. इनमें ऐथलिटिक ब्लू के साथ ब्लैक मेटैलिक कलर शामिल हैं.

कलर और डिजाइन के अलावा इसमें कोई दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं. इसमें पुराना 110cc एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 8.25bhp देता है. इसमें फोर स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है और फ्यूल इफिशिएंसी के लिए HET यानी होंडा इको टेक्नॉलोजी फीचर है.

इन सब के अलावा इसमें विस्कस एयर फिल्टर, मेनटेनेंस फ्री बैट्री, ट्यूबलेस टायर्स और लोवर मेंटेनेंस जैसी सहूलियत भी है. यही वजह है कि 110cc में यह बाइक काफी पॉपुलर है और इसकी बिक्री भी काफी है.

नए कलर के साथ अब Dream Yuga 110 टोटल 6 कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी. इसमें ऐथलेटिक ब्लू मेटैलिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, ब्लैक, रेडिएंट ब्लैक रेड मेटैलिक, हेवी ग्रे मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं.

Advertisement

फेस्टिव सीजन आने वाले हैं और कंपनी ने इससे पहले नए कलर वैरिएंट लॉन्च करके कस्टमर्स को लुभाना चाहती है. बाजार में इस बाइक का मुकाबला हीरो की 110cc की बाइकों से होता है.

Advertisement
Advertisement