scorecardresearch
 

पेरिस मोटर शो से पहले कंपनी ने जारी किया i30 का टीजर

हुंडई ने अपनी नई जेनेेरेशन हैचबैक i30 का टीजर जारी किया है, 7 सितंबर को कंपनी एक खास इवेंट में इसे पेश करेगी.

Advertisement
X
Hyundai i30
Hyundai i30

अगले महीने पेरिस मोटर शो होने वाला है और इससे पहले हुंडई मोटर ने न्यू जेनेरेशन i30 की पहली झलक पेश की है. 7 सितंबर को को कंपनी वर्ल्ड प्रीमियर आयोजित करने की तैयारी में है.

इस हैचबैक की कार की डिजाइनिंग, डेवलपमेंट और टेस्टिंग यूरोप में की गई है और माना जा रह है कि यह इस सीरीज की अब तक की बेहतरीन कार होगी.

हुंडई के प्रेसिडेंट और चीफ डिजाइन ऑफिसर पीटर श्रेयर ने कहा कि नई जेनेरेशन i30 कार सभी लोगों के लिए है. उन्होंने कहा, 'इसके डिजाइन को न केवल कस्टमर्स के हिसाब से बनया गया है जबकि इसे अलग अलग लोगों के हिसाब से तैयार किया गया है. यह मॉडल कंपनी की डिजाइन लैंग्वेज के इवोलुशन को दर्शाता है.'

इसके साथ ही Skoda ने भी अपनी नई एसयूवी का टीजर जारी किया है. इसके इमेज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इस एसयूवी को हाई एंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Advertisement
Advertisement