पिछले साल स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो ने Avenger सीरीज की नई बाइक्स- Avenger 220 कूज, 220 स्ट्रीट और 150 स्ट्रीट लॉन्च की थीं. नई लुक्स के साथ पेश की गईं ये बाइक्स यंगस्टर्स को लुभाने में कमोबेश सफल रही हैं.
बजाज ऑटो ने Avenger Street सीरीज की बाइक्स को नए कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. Avenger Street 150 अब नए कॉस्मिक रेड शेड में भी मिलेगी जिसकी कीमत 75,500 रुपये है. साथ ही Avenger Street 220 अब मैट वाइल्ड शेड कलर में मिलेगी और इसकी कीमत 85,497 रुपये ( दिल्ली एक्स शोरूम) है.
नए कलर रेंज के बारे में बताते हुए बजाज मोटरसाइकिल बिजनेस के प्रेसिडेंट एरिक वास ने कहा, 'एवेंजर वर्ल्ड क्लास स्टाइलिंग और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है. दो खास कलर वैरिएंट के लॉन्च के साथ स्टाइल के मामले में मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में नए लेवल पर जाएगी.'
खास फीचर्स
Avenger 220 क्रोम हाइलाइट्स के साथ आती है जिसे पहले से बेहतरीन करने के लिए इसमें नया रेडिएटर, रिडिजाइन्ड साइड ग्रैब्स, स्टाइलाइज्ड साइलेंसर और बिल्कुल नए तरीके का हैंडलबार दिया गया है. ये सब नए फीचर्स इसे इंटरनेशनल क्रूज बाइक का लुक देते हैं. इस बाइक में कंफर्टेबल पैडेड बैकरेस्ट और एक ऑप्शनल विंडशील्ड भी दिया गया है जो इसे हाइवे पर और भी आरामदेह बनाता है.