scorecardresearch
 

जनरल मोटर्स लाया SAIL का नया मॉडल, कीमत 4..41 लाख से शुरू

जनरल मोटर्स इंडिया ने शेवरले SAIL हैचबैक और सेडान पेश किया है जिसकी कीमत दिल्ली में 4.41 लाख से 7.64 लाख रुपये के बीच होगी.

Advertisement
X
जनरल मोटर्स इंडिया की शेवरले SAIL
जनरल मोटर्स इंडिया की शेवरले SAIL

जनरल मोटर्स इंडिया ने शेवरले SAIL हैचबैक और सेडान पेश किया है जिसकी कीमत दिल्ली में 4.41 लाख से 7.64 लाख रुपये के बीच होगी. कंपनी ने SAIL हैचबैक की कीमत 4.41 लाख से 6.81 लाख रुपये तक रखी है जबकि सेडान मॉडल की कीमत 5.19 लाख से 7.64 लाख रुपये रखी गई है. दोनों गाड़ियां डीजल और पेट्रोल मॉडल में उपलब्ध हैं.


जनरल मोटर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा कि नई SAIL हैचबैक और सेडान से जीएम की ऐसी पेशकश करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर होती है जिससे बाजार में ग्राहकों को उनके पैसे का सही मूल्य मिले.


SAIL को 2012 में पेश किया गया था, जिसे विशेष तौर पर भारत और अन्य तेजी से उभरते बाजारों के लिए तैयार किया गया था. SAIL का निर्माण कंपनी की पूर्व चीनी पार्टनर शांघाई आटोमोटिव इंडस्ट्रीज कॉर्प ने वैश्विक कार मंच के तहत किया था. नई कार में सेंट्रल डोर लॉकिंग, डबल एयर बैग और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन आदि सुविधाएं हैं.

Advertisement
Advertisement