scorecardresearch
 

इकोस्पोर्ट, डस्टर को टक्कर देने महिंद्रा उतारेगी तीन नई SUV

अमेरिकी कंपनी फोर्ड की सफल एसयूवी इकोस्पोर्ट और रेनो की डस्टर को चुनौती देने के लिए भारतीय ऑटो निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा तीन नई गाड़ियां ला रही है. कंपनी को उम्मीद है कि इनसे वह इस सेगमेंट में फिर से जगह बना सकेगी.

Advertisement
X
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसीडेंट और एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसीडेंट और एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर

अमेरिकी कंपनी फोर्ड की सफल एसयूवी इकोस्पोर्ट और रेनो की डस्टर को चुनौती देने के लिए भारतीय ऑटो निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा तीन नई गाड़ियां ला रही है. कंपनी को उम्मीद है कि इनसे वह इस सेगमेंट में फिर से जगह बना सकेगी.

इकोनॉमिक टाइम्‍स में छपी खबर के मुताबिक ये तीनों वाहन चार मीटर से कम लंबाई वाले होंगे, ताकि एक्साइज ड्यूटी में छूट का उसे लाभ मिले. चार मीटर से कम लंबाई के एसयूवी वर्ग में डस्टर के पास बाज़ार का 9 प्रतिशत और इकोस्पोर्ट के पास 8.68 प्रतिशत हिस्सा है. कंपनी इस वर्ग में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नई गाड़ियां ला रही है.

महिन्द्रा ने इसके लिए इटली में अपनी नई गाड़ियों की डिजाइनिंग करवाई है. कंपनी एक माइक्रो एसयूवी भी लाएगी जिसे S101 का नाम दिया गया है. कंपनी इस एसयूवी से अपना सिक्का जमाना चाहती है. इसके अलावा कंपनी अपने लोकप्रिय वाहन बोलेरो का भी कायापलट करना चाहती है.

दरअसल, कंपनी चाहती है कि वह एसयूवी के हर सेगमेंट में रहे. वह महंगे और सस्ते सभी तरह के एसयूवी बनाना चाहती है. इससे उसके खरीदारों के पास ऑप्शन रहेगा. हर ग्राहक के पॉकेट के हिसाब से वह एसयूवी रखना चाहती है. कंपनी के सामने यह भी चुनौती है कि मारुति और होंडा जैसी कंपनियां भी नए एसयूवी लाने जा रही है. इससे बाजार में जबर्दस्त स्पर्धा पैदा होगी.

Advertisement
Advertisement