जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने आज भारत में अपनी नई लग्जरी एसयूवी X5 लॉन्च कर दी. पुणे में एक इवेंट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने यह कार पेश की. यह लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज एमएल क्लास को टक्कर देगी और इसमें सात लोग बैठ सकते हैं. इसका इंजन डीजल का है. इसकी कीमत पुणे में 70.90 लाख रुपये है.
बीएमडब्लू के पास पहले से ही X1, X3 और X6 सीरीज के एसयूवी थे. अब उसी कड़ी में X5 भी आ गई है. बीएमडब्लू के इंडिया प्रेसीडेंट फिलिप वॉन सार ने इस अवसर पर कहा कि बीएमडब्लू हर जगह के लिए अलग है. जिन इंजीनियरों और डिजाइनरों ने इसे बनाया है उन्होंने इसके लग्जरी कैरेक्टर को बेहतर बना दिया है और इसे नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया है.
बीएमडब्लू की यह कार पहले भी थी लेकिन अब इसे कहीं ज्यादा स्टाइलिश बना दिया गया है और इसके इंटीरियर को बिल्कुल बदल डाला गया है. इसमें अगली पीढ़ी का idrive सिस्टम है जिससे कार की विभिन्न प्रणालियों को एक्सेस किया जा सकेगा. इससे ट्रिप कंप्यूटर, स्टीरियो, ब्लूटुथ टेलीफोनी और रिवर्सिंग कैमरा वगैरह सभी ऐक्सेस किए जा सकेंगे. इसमें क्लाइमेट कंट्रोल भी है.
जर्मन कंपनी का दावा है कि यह नई कार स्पोर्टीनेस, लुक और एडवेंचर का मिश्रण है. यह एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इसका फ्रंट, साइड और रियर सभी नए स्टाइल के हैं. इसका ग्रिल सिल्वर फिनिशिंग का है. कार के अंदर में वुड, मेटल और लेदर का बेहतरीन समिश्रण है. इसके अंदर की लाइटिंग भी बेहद आकर्षक है.
इस कार में 8 स्पीड ऑटोंमैटिक गियर बॉक्स है जो अपने श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है. इसका इंजन सभी चारों पहियों को पॉवर देता है ताकि फिसलन भरी सड़कों पर कार की पकड़ बनी रहे. यह एसयूवी 6.9 सेकेंड में 1 से 100 किलोमीटर की गति पकड़ लेती है. यह अधिकतम 250 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है.