scorecardresearch
 

Ampere Zeal : कीमत 70 हजार से कम और देती है जबरदस्त रेंज! लॉन्च हुई ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere Zeal EX को कंपनी ने कुल तीन रंगों में पेश किया है, जिसमें स्टोन ग्रे, व्हाइट और इंडिगो ब्लू शामिल है. दिलचस्प बात यह है कि ग्रीव्स ने 31 मार्च 2023 से पहले स्कूटर खरीदने वालों के लिए 6,000 रुपये तक के लाभ की भी घोषणा भी की है.

Advertisement
X
Ampere Zeal EX electric scooter
Ampere Zeal EX electric scooter

Electric Scooters के शौकीनों के लिए बाजार में विकल्पों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन कई ब्रांड्स किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश करने में लगे हैं, जो कि कम खर्च में बेहतर ड्राइविंग रेंज के दावे के साथ आ रहे हैं. अब ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने भारत में नए एम्पीयर ज़ील ईएक्स 'Zeal EX' इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है. स्कूटर की शुरुआती कीमत मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में 69,900 रुपये है. वहीं, भारत के बाकी सभी राज्यों में इसकी कीमत 75,000 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

दिलचस्प बात यह है कि ग्रीव्स ने 31 मार्च 2023 से पहले स्कूटर खरीदने वालों के लिए 6,000 रुपये तक के लाभ की भी घोषणा भी की है. कंपनी ने नए एम्पीयर ज़ील ईएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पोर्टी लुक और डिजाइन दिया है और इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि ये स्कूटर डेली कम्यूट के लिए बेहतर विकल्प बन सकती है. इसके एप्रॉन पर ही हेडलैंप दिए गए हैं और इंडिकेटर्स को हैंडलबार पर जगह दी गई है. इस स्कूटर को केवल तीन रंगों में पेश किया गया है, जिसमें स्टोन ग्रे, व्हाइट और इंडिगो ब्लू शामिल है. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.3kWh की क्षमता का लिथियम-आईऑन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो कि सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर (ARAI) सर्टिफाइड तक का ड्राइविंग रेंज देता है. इसमें 1.8kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 50 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को महज 5 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

150 किलोग्राम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ बेसिक फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें साइड स्टैंड सेंसर और राइडिंग मोड्स इत्यादि शामिल हैं. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और पिछले हिस्से में ट्वीन ट्यूब सस्पेंशन दिया गया है. ड्रम ब्रेक्स से लैस इस स्कूटर के साथ कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है, जिसमें बैटरी, चार्जर, इलेक्ट्रिक मोटर, कंट्रोलर और कन्वर्टर शामिल हैं. 
 

Ampere Zeal EX electric scooter
Ampere Zeal EX Electric Scooter

ड्राइविंग के साथ भारी बचत: 

कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए कैलकुलेटर के अनुसार यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना एक सामान्य पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर से करेंगे तो भारी बचत होगी. यह कैलकुलेटर बताता है कि, यदि आप रोजाना 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग करते हैं और आपका ICE इंजन वाला स्कूटर तकरीबन 40 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है तो इस पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले आप हर महीने तकरीबन 7 हजार रुपये और हर साल 85 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस गणना में पेट्रोल की औसत कीमत 100 रुपये प्रतिलीटर रखी गई है. 

आकर्षक फाइनेंस ऑफर: 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद को आसान बनाने के लिए कंपनी आकर्षक फाइनेंस ऑफर भी दे रही है. इस स्कूटर के लिए कंपनी देश के अलग-अलग बैंकों के माध्यम से तकरीबन 80 प्रतिशत तक का फाइनेंस उपलब्ध करा रही है. जो कि महज 8.99% की शुरुआती ब्याज दर के साथ आते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के अधिकृत डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement