scorecardresearch
 

किसान ने 1920 अमेरिकी फोर्ड मॉडल को दिया नया रूप, चलाने के लिए नहीं चाहिए पेट्रोल-डीजल!

Solar Car: ओडिशा के एक किसान ने कोरोना के समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने के बाद सोलर कार बनाने का निर्णय कर लिया. उन्होंने दो दोस्तों के साथ मिलकर छह महीने में इसे तैयार भी कर दिया.

Advertisement
X
मोडिफाइड सोलर कार
मोडिफाइड सोलर कार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1920 मॉडल फोर्ड को बना डाला सोलर कार
  • आठ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है बैटरी

भारत समेत पूरी दुनिया में अभी सरकारें इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) को बढ़ावा दे रही हैं. इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ती स्वीकार्यता के बीच ओडिशा (Odisha) के एक किसान ने बिना डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) के चलने वाली सोलर कार (Solar Car) बना दी है. किसान ने यह इको-फ्रेंडली कार (Eco Friendly Car) 1920 अमेरिकी फोर्ड मॉडल (Ford Model) को मोडिफाइ (Modify) करके बनाया है.

फुल चार्ज होने पर इतने किलोमीटर चल सकती है यह सोलर कार

मयूरभंज जिला (Mayurbhanj District) के रहने वाले किसान सुशील कुमार अग्रवाल ने आजतक (Aajtak) को बताया कि उन्होंने 1920 अमेरिकी फोर्ड मॉडल को मोडिफाइ कर यह सौर ऊर्जा कार (Solar Car) तैयार की है. इसमें दो बैटरी लगाई गई है. एक बार फुल चार्ज (Full Charge) करने पर यह कार 300-350 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. इसमें 6 लोगों के बैठने की जगह है.

कोरोना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से मिली प्रेरणा

करंजिया शहर (Karanjia Town) के निवासी सुशील ने बताया कि वह ऑटो का कारोबार कर चुके हैं. उन्होंने ऑटोमोबाइल पार्ट्स (Auto Parts) के साथ गैराज चलाया है. कोरोना महामारी के दौरान यातायात की सुविधा ठप होने के बाद बिना डीजल-पेट्रोल के चलने वाली कार बनाने का पुराना सपना जाग उठा. इसके बाद सुशील ने दो दोस्तों की मदद से सौर ऊर्जा प्लेट और कार के अन्य पार्ट्स को गैराज में इकट्ठा किया.

Advertisement

सभी पहियों में लगा है डिस्क ब्रेक

इस मोडिफायड सोलर कार में इंजन के स्थान पर पानी पम्प मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो एसी से डीसी पावर में कन्वर्ट करता है. इस कार को 48वोल्ट में संचालित किया जाता है. कार के सभी पहियों में डिस्क ब्रेक (Disc Brake) लगाया गया है. इसे पूरी तरह चार्ज करने में करीब 8 घंटे का समय लगता है. सुशील ने कहा कि उन्हें इस मॉडल को तैयार करने में करीब 6 महीने का समय लगा है.

 

Advertisement
Advertisement