scorecardresearch
 

तहलका मचाने आ रही ये Electric Car, सिंगल चार्ज में 500 KM की रेंज, सेफ्टी में भी सुपरहिट

देश में एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक कार आ रही हैं. अब 25 नवंबर को भी एक अनोखी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होने जा रही है, जो अपने फीचर्स की बदौलत तहलका मचा देगी. ये कार 500 किमी की रेंज के साथ आएगी, वहीं इसकी 80% बैटरी सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी.

Advertisement
X
जल्द लॉन्च होगी Pravaig Electric Car
जल्द लॉन्च होगी Pravaig Electric Car

देश में जब से इलेक्ट्रिक कार को लेकर एक नया मोमेंटम बना है, तब से अब तक कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश की हैं. वहीं कई नई स्टार्टअप कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतरी हैं. अब बेंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी प्रवेग डायनामिक्स (Pravaig Dynamics) एक लाजवाब इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने जा रही है.

500KM की रेंज, 30 मिनट में 80% चार्ज
प्रवेग डायनामिक्स की इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी खासियत उसकी फास्ट चार्जिंग स्पीड और रेंज को बताया जा रहा है. ये कार इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने वालों की रेंज एंजाइटी और चार्जिंग एंजाइटी दोनों को खत्म करती है.

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा की रेंज देगी. वहीं इसकी 80%  बैटरी महज 30 मिनट में चार्ज की जा सकेगी. जबकि इसकी टॉप-स्पीड 200 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

जल्द होगी प्रवेग डायनामिक्स की इलेक्ट्रिक कार का लॉन्च
जल्द होगी प्रवेग डायनामिक्स की इलेक्ट्रिक कार का लॉन्च

मिलेगी 5-स्टार सेफ्टी
प्रवेग डायनामिक्स ने अपनी कार का डिजाइन मिनिमलिस्टिक रखा है. इसका फ्रेम 5-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग के अनुरुप है. इतना ही नहीं कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इसमें सिल्क स्मूद सस्पेंशन, हाई परफॉर्मेंस सर्वर और सेंसर्स के साथ-साथ 10 लाख किमी तक चलने वाली बैटरी भी होगी.

Advertisement

कार नहीं, चलता-फिरता ऑफिस
इस इलेक्ट्रिक कार की एक और खासियत, इसके फीचर्स हैं. इस कार में आपको लैपटॉप पर काम करने के लिए एक स्टैंड मिलेगा, वहीं 220V का एक इलेक्ट्रिक सॉकेट, Type-C और Wireless चार्जिंग सुविधा होगी. साथ में PM 2.5 Air Filter भी इस कार की जान होगा.

एक और खास बात ये है कि आपको काम करने में दिक्कत ना हो, इसलिए इसमें एक लिमोजिन टाइप का पार्टिशन दिया गया है. कंपनी की ये कार 25 नवंबर को लॉन्च हो सकती है.

Advertisement
Advertisement