scorecardresearch
 

Pravaig Defy EV: इस तारीख को पेश होगी ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 500Km

Pravaig ने साल 2011 में जयपुर में अपना पहला रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर शुरू किया था. अब ये स्टार्ट-अप अपने पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि, ये देश की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी.

Advertisement
X
Pravaig Defy Electric SUV
Pravaig Defy Electric SUV

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप Pravaig Dynamics जल्द ही घरेलू बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक एसयूवी Defy को पेश करने जा रहा है. कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आगामी 25 नवंबर को आधिकारिक तौर पर देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शित किया जाएगा. ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और कंपनी इसे फ्लैगशिप किलर बता रही है. कंपनी का दावा है कि, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है, जो कि लग्ज़री कारों में ही देखने को मिलता है. 

Pravaig Defy एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है और ये इस स्टार्टअप की पहली इलेक्ट्रिक वाहन नहीं है. तकरीबन दो साल पहले इस स्टार्टअप ने एक और इलेक्ट्रिक सेडान कार Extinction MK1 को भी शोकेस किया था. कंपनी का दावा था कि, वो इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज और 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. हालांकि दो दरवाजों और चार सीट वाली इस इलेक्ट्रिक सेडान को कभी बिक्री के लिए लॉन्च नहीं किया जा सका. 

कैसी है Pravaig Defy इलेक्ट्रिक एसयूवी: 

जानकारी के अनुसार Pravaig Defy एक बेहतर इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और कंपनी का कहना है कि, ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 504 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी. इस एसयूवी की बैटरी महल 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी. जितना कंपनी का दावा है, यदि ये एसयूवी उतना रेंज देती है तो ये सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. 

Advertisement
Pravaig Defy EV
Pravaig Defy EV

बताया जा रहा है कि, ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 402 hp की पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी. पिकअप के मामले में भी ये एसयूवी काफी बेहतर होगी, Pravaig Defy महज 4.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी. 210 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड वाली ये मॉडल बाजार में उपलब्ध कई इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसे वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज और किया ईवी6 को टक्कर देगी. 

Pravaig का कहना है कि Defy ऑन-बोर्ड वाईफाई, लैपटॉप के लिए 15-इंच का डेस्क, एक लिमोसिन पार्टीशन, चार्जिंग डिवाइस के लिए 220V सॉकेट, PM 2.5 एयर फिल्टर के साथ एक एयर क्वालिटी इंडेक्स, वैनिटी मिरर, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, USB सॉकेट और वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी. इसके अलावा ये स्क्रीन मिररलिंक को भी सपोर्ट करेंगी. 

साल 2011 में जयपुर में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के साथ Pravaig ने इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में कदम रखा था. पिछले 11 सालों से कंपनी ने तीन इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोटोटाइप तैयार किए हैं. अब कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इससे संबंधित अन्य जानकारियां इसके लॉन्च के समय सामने आएंगी.  
 

 

Advertisement
Advertisement