scorecardresearch
 

MG Windsor EV Pro: बड़ी बैटरी... ADAS की सेफ्टी, नए अंदाज में आ रही है बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

MG Windsor EV Pro: एमजी मोटर अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार विंडसर की सफलता के बाद अब इसे एक बड़ा अपडेट देने जा रही है. कंपनी इस कार को बड़े बैटरी के साथ आगामी 6 मई को लॉन्च करेगी, जिसे विंडसर प्रो नाम दिया गया है.

Advertisement
X
MG Windsor Pro EV
MG Windsor Pro EV

JSW एमजी मोटर इंडिया अपनी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार MG Windsor को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने आज आधिकारिक तौर पर अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार के नाम का भी ऐलान कर दिया है. नई कार 'Windsor Pro' के नाम से पेश किया जाएगा. जो कई बड़े बदलाव के साथ बाजार में उतारी जाएगी. एक्सटीरियर, इंटीरियर, बैटरी पैक, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी सहित इस कार में कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे. जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को आगामी 6 मई को बिक्री के लिए लॉन्च करेगी.

कैसी होगी Windsor Pro: 

लुक और डिज़ाइन की बात करें तो ये काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी. हालांकि इसके ग्रिल और हेडलाइट में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है जो इसे फ्रेश लुक देगा. इसके अलावा एक्सटीरियर में नए पेंट-स्कीम को शामिल किया जा सकता है. कार की साइज इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. हालांकि कंपनी इसको इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली वुलिंग क्लाउड ईवी के लेटेस्ट वर्जन के तौर पर तैयार कर सकती है.

MG Windsor EV

बड़ी बैटरी... ज्यादा रेंज:

नई एमजी विंडसर प्रो में कंपनी 50.6 kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक देगी. जो इंडोनेशियाई बाजार में बेचे जानें वाले मॉडल में भी दिया जाता है. सिंगल चार्ज में ये बैटरी 460 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है. बता दें कि, मौजूदा मॉडल में कंपनी 38 kWh की क्षमता का बैटरी पैक देती है जो सिंगल चार्ज में 332 किमी की रेंज देता है.

Advertisement

हालांकि पावर फिगर में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. क्योंकि ये कार मौजूदा इलेक्ट्रिक मोटर पर ही दौड़ेगी जो 136 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. ये मोटर फ्रंट व्हील को पावर देता है जिससे कार चलती है. संभव है कि कंपनी इसके पावर आउटपुट को बेहतर करने के लिए थोड़ी ट्यूनिंग करे, जो लॉन्च के वक्त बताया जाएगा.

केबिन में बदलाव:

एमजी विंडसर का इंटीरियर अपने लग्ज़री और आरामदायक फीचर्स के लिए मशहूर है. लेकिन फिर भी चूंकि Windsor Pro एक प्रीमियम वर्जन होगा तो कंपनी इसके केबिन में बड़ा बदलाव कर सकती है. इसमें वुडेन टेक्सचर के साथ डुअल-टोन (ब्लैक और ब्राउन) इंटीरियर दिया जाएगा. इसके अलावा कार में सेफ्टी फीचर्स को बेहतर करने के लिए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया जा सकता है. 

इसके अलावा नई विंडसर प्रो में कंपनी व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर भी दे सकती है. जिससे आप एक कार से दूसरी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकते हैं. साथ ही दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को भी पावर दे सकते हैं. ये फीचर टाटा मोटर्स अपने नेक्सन ईवी में भी प्रदान करता है. 

क्या होगी कीमत: 

MG Windsor Pro के लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना थोड़ा जल्दबाजी होगी. लेकिन जानकारों का मानना है कि नए अपडेट और बड़े बैटरी पैक के चलते इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी. चूंकि किसी भी इलेक्ट्रिक कार की कॉस्टिंग में बैटरी की कीमत की अहम भूमिका होगी, तो जाहिर है कि नई विंडसर महंगी हो सकती है. मौजूदा एमजी विंडसर की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 16 लाख रुपये तक जाती है.
 

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement