scorecardresearch
 

आज से फिर महंगी हो गईं मारुति की ये कारें, तीन महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी

अगर आप मारुति सुजुकी की कार लेने की सोच रहे हैं तो फिर आज से बढ़ी हुईं कीमतें देनी होंगी. दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने स्विफ्ट और अन्य मॉडलों के CNG वेरिएंट की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

Advertisement
X
मारुति ने फिर बढ़ाई कारों के दाम
मारुति ने फिर बढ़ाई कारों के दाम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कारों की कीमतों में अधिकतम 15,000 रुपये की बढ़ोतरी
  • CNG कारों की कीमतों में भी बढ़ोतरी
  • इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने बढ़ाई थी कीमत

अगर आप मारुति सुजुकी की कार लेने की सोच रहे हैं तो फिर आज से बढ़ी हुईं कीमतें देनी होंगी. दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने स्विफ्ट और अन्य मॉडलों के CNG वेरिएंट की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते स्विफ्ट और अन्य सभी सीएनजी संस्करण की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने बताया कि कारों की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत में अधिकतम 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. नई कीमतें आज यानी 12 जुलाई 2021 से प्रभावी हैं.

कीमतों में बढ़ोतरी से पहले स्विफ्ट 5.73 लाख रुपये से 8.27 लाख रुपये में उपलब्ध थी, यह दिल्ली में शोरूम कीमत है. मारुति सुजुकी ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको और अर्टिगा सहित अपने कई मॉडलों में सीएनजी संस्करण बेचती है, जिनकी कीमत 4.43 लाख रुपये से लेकर 9.36 लाख रुपये तक है.

कंपनी ने इस साल अप्रैल में सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर अपने अधिकांश मॉडलों की कीमतों में 22,500 रुपये तक बढ़ोतरी की थी. अप्रैल से पहले कंपनी ने जनवरी में भी कारों की कीमतें बढ़ाई थीं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement