scorecardresearch
 

Mahindra ने पेश किया Scorpio-N बेस्ड 'ग्लोबल पिक-अप', ऑफरोडिंग के साथ मिलते हैं ख़ास सेफ्टी फीचर्स

Mahindra Global Pickup कॉन्सेप्ट कंपनी की मशहूर एसयूवी स्कॉर्पियो-एन पर बेस्ड है. महिंद्रा इंडिया डिज़ाइन स्टूडियो (MIDS) में डिज़ाइन किया गया है और, एक कॉन्सेप्ट होने के नाते, इसमें कई ऐसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो कि इसे वाइल्ड लुक देते हैं.

Advertisement
X
Mahindra Global Pickup
Mahindra Global Pickup

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा विश्व बाजार में अपनी पकड़ को और भी मजबूत करने की राह पर है. कंपनी ने अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक वर्जन (Thar.e) के अलावा स्कॉर्पियो के पिक-अप वर्जन (Global Pickup) को पेश किया है. SUV बेस्ड इस पिक-अप कॉन्सेप्ट को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया है. अपने नए कॉन्सेप्ट से कंपनी नए ग्लोबल मार्केट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में है. 

प्रमुख ग्लोबल प्लेयर बनने के लक्ष्य के साथ, देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ यूरोप और यूके जैसे बाजारों में प्रवेश करने की योजना बना रही है. इसके अलावा Global Pickup जैसे मॉडलों के साथ दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण और मध्य अमेरिका और एशियाई बाजारों को टार्गेट कर रही है. इससे पहले हमने आपको Mahindra Thar.e के बारे में बताया, इस आर्टिकल में हम आपको स्कॉर्पियो बेस्ड ग्लोबल पिक-अप के बारे में बताएंगे: 

Mahindra Global Pickup: 

ग्लोबल पिक अप को महिंद्रा इंडिया डिज़ाइन स्टूडियो (MIDS) में डिज़ाइन किया गया है और, एक कॉन्सेप्ट होने के नाते, इसमें कई ऐसे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो कि इसे वाइल्ड लुक देते हैं. जब आप इस पिक-अप को सामने से देखते ही ये बात पूरी तरह से स्पष्ट हो जाती है कि, ये स्कॉर्पियो-एन पर बेस्ड है, क्योंकि इसके हेडलाइट, बोनट, फेंडर और सामने के दरवाजे बहुत हद तक एक समान ही हैं. हालांकि, इसमें बम्पर एक बड़ा बैश-प्लेट और नीचे की तरफ दो हुक दिए गए हैं. बैश-प्लेट के ऊपर एग्रेसिव स्टाइल वाली पॉप-आउट ग्रिल मिलती है, जो इसे रफ लुक देती है. इसके अलावा बेहतर वॉटर-वेडिंग कैपिसिटी के लिए इस कॉन्सेप्ट में एक स्नोर्कल (Snorkel) भी दिया गया है. 

Advertisement
Mahindra Global Pickup

इस पिकअप का साइड प्रोफाइड भी आपको स्कॉर्पियो-एन की याद दिलाएगा. दरवाजों के निचले किनारों को क्लैडिंग से सजाया गया है, हालांकि ये ज्यादा आकर्षक दिख रहे हैं. डबल-कैब कॉन्सेप्ट में पीछे ही तरफ लोड बेड के लिए एक फ्लाइंग बट्रेस डिज़ाइन दिया गया है, और शोकेस किए गए मॉडल में पीछे के तरफ दो स्पेयर टायर भी दिखाए गए हैं. हालांकि अभी कंपनी ने इस पिकअप के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका व्हीलबेस थोड़ा ज्यादा होगा. इसका व्हीलबेस तकरीबन 2850 मिमी तक हो सकता है. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

महिंद्रा का कहना है कि नया पिकअप जेन-II ऑल-एल्युमीनियम mHawk डीजल इंजन से लैस होगा, जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या आइसिन से लिया गया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा. अभी ये कॉन्सेप्ट मॉडल है तो इसमें लगातार बदलाव होने की उम्मीद है. महिंद्रा ग्लोबल पिक अप फोर व्हील ड्राइव (4WD) और शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई कैपिसिटी के साथ आएगा. इसमें चार ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें नॉर्मल, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड और सैंड शामिल हैं. 

बताया जा रहा है कि, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के मुख्य बाजारों को देखते हुए, प्रोडक्शन वर्जन को डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं कुछ एशियाई देशों के लिए इसे पिकअप को कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतार सकती है. Mahindra Global Pickup में कंपनी एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS), सेमी ऑटोमेटिक पार्किंग, 5जी बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. 

Advertisement

अब इस कार कंपनी ने अपने कुछ डीलरशिप को किया बंद

Advertisement
Advertisement