देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की डिमांड बढ़ने के साथ ही कंपनियां इस सेगमेंट में कार और स्कूटर पेश कर रही हैं. इस क्रम में अब Made In India ईवी ब्रांड, ईवीट्रिक मोटर्स (EVTRIC Motors) ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित ईवी इंडिया एक्सपो-2022 (EV India Expo-2022) में अपने दो नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (High Speed E-Scooters) पेश किए हैं.
बेहतरीन बिल्ट-अप क्वालिटी
कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो मॉडल ईवीट्रिक राइड एचएस (EVTRIC Ride HS) और ईवीट्रिक माइटी प्रो (EVTRIC Mighty Pro) लॉन्च किए हैं. ये दोनों ई-स्कूटर दमदार और रोबोटिक इन-हाउस चेसिस पर आधारित हैं, जो वजनदार भी है और इनकी बिल्ट-अप क्वालिटी भी बेहतरीन है. कंपनी पहले ही 8 प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है, जिनमें राइड, एक्सिस, माइटी, राइज, कनेक्ट, राइड प्रो, माइटी प्रो और राइड एचएस शामिल हैं.
ईवीट्रिक राइड एचएस
यह हाई-स्पीड ई-स्कूटर देखने में बेहद आकर्षक है और इसका टॉप परफॉर्मेंस, राइडर को ताकत और अलग ही अनुभव देता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. ईवीट्रिक के मुताबिक, यह ई-स्कूटर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. कलर ऑप्शन की बात करें तो यह रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रे रंगों में उपलब्ध है.
ईवीट्रिक माइटी प्रो
यह भी एक हाई-स्पीड स्कूटर है और राइडर के लिए बेहद स्टाइलिस्ट होने के साथ ही और आरामदेय सफर का भरोसा दिलाता है. रफ्तार की बात करें तो यह आसानी से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ लेता है और एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इस ई-स्कूटर को भी फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. इसके कलर ऑप्शन देखें तो यह भी रेड, व्हाइट और ग्रे रंग में उपलब्ध है.
ईवी क्रांति की ओर बढ़ रहा भारत
कंपनी ने दोनों हाई स्पीड ई-स्कूटर्स में चार्जिंग जरूरतों को समझते हुए लिथियम आयन बैटरी को निकालने की भी सहूलियत दी है. कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन अनुमानित तौर पर इनकी कीमत 1 लाख रुपये से कम ही रहने की उम्मीद है. लॉन्चिंग के मौके पर ईवीट्रिक मोटर्स के फाउंडर और एमडी मनोज पाटिल ने कहा, भारत धीरे-धीरे बहुप्रतीक्षित ईवी क्रांति की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हम मेक इन इंडिया की लहर के साथ राष्ट्र को समर्थन देते हुए संपूर्ण मेक इन इंडिया कंसेप्ट को हासिल कर सकते हैं.
कंपनी ने तय किया ये लक्ष्य
ईवीट्रिक अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहा है और महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में उपस्थिति दर्ज करा चुका है. इन राज्यों में कंपनी डीलरशिप का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है. चालू वित्त वर्ष के अंत तक 500 डीलरशिप तक पहुंचने की इसकी योजना है.