scorecardresearch
 

Discount Offers On Honda: इस कार पर 60 हजार रुपये तक का ऑफर, कंपनी ने कहा- स्टॉक तक डिस्काउंट!

Honda की बेस्ट सेलिंग सेडान अमेज (Amaze) पर भी छूट मिल रही है. देश की सस्ती सेडान कारों में से एक अमेज पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है.

Advertisement
X
होंडा की गाड़ियों पर भारी छूट
होंडा की गाड़ियों पर भारी छूट

फेस्टिव सीजन (Festive Season) खत्म हो जाने के बावजूद ये ऑटोमोबाइल्स कंपनी कार पर भारी छूट दे रही है. ग्राहक 60 हजार रुपये तक बेनिफिट्स ले सकते हैं. दरअसल, Honda की लगभग सभी कारों पर छूट मिल रही है. भारतीय बाजार में कंपनी की होंडा सिटी और अमेज खूब बिकती हैं.

Honda Jazz: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक अगर आप अभी होंडा जैज (Honda Jazz) खरीदते हैं तो फिर तो आपको 25 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है, होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक पर फिलहाल 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 7000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. 

Honda Amaze: होंडा की बेस्ट सेलिंग सेडान अमेज (Amaze) पर छूट मिल रही है. देश की सस्ती सेडान कारों में से एक अमेज पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है. 

Honda WR-V: Honda की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV WR-V खरीदने पर इन दिनों आपको 60000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इस एसयूवी पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल जाएगा. 

Advertisement

Honda City 5th-Generation: होंडा की सबसे लग्जरी प्रीमियम सेडान सिटी पर इस महीने 30,000 रुपये कैश डिस्काउंट के अलावा 5000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. वहीं, होंडा सिटी फोर्थ जेनरेशन पर फिलहाल केवल 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस ऑफर के तौर पर है. 

वहीं होंडा कंपनी ने अक्टूबर में शानदार बिक्री के नतीजे पेश किए हैं. इस जापानी कंपनी पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल 9543 गाड़ियां बेचीं. जो कि अक्टूबर-2021 की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर-2021 में कंपनी ने 8108 गाड़ियां बेची थीं.

(नोट: अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर विजिट करें0

 

Advertisement
Advertisement