रितु राज एक अनुभवी पत्रकार और न्यूज प्रोड्यूसर हैं, जो AajTak में Assistant Editor के रूप में कार्यरत हैं. Journalism में 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले रितु राज ने Digital Media,और Radio में काम किया है. रितु राज आजतक रेडियो के फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और तीन ताल, मनी मैनेजर, दिन भर, आज का दिन, पॅाडखास जैसे मशहूर Podcast के Production का जिम्मा संभाल चुके हैं. इसके अलावा ये All India Radio के GNR में News Editor और MAHE, Manipal में Social Media Manager की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. बिहार से आने वाले रितु राज IIMC, नई दिल्ली और MIC, Manipal के पूर्व छात्र हैं.