रूस यूक्रेन युद्ध अब उस मोड़ पर पहुंच गया जहां से विश्व युद्ध का खतरा साफ दिख रहा है. एक तरफ विश्व युद्ध का खतरा तो दूसरी ओर विश्व युद्ध नहीं भी छिड़ता...तो भी एटमी बम या परमाणु बम से हमले का खतरा. कारण अमेरिका. अमेरिका के पिछले 2-3 दिनों में उठाए गए कदमों ने पुतिन को भड़का दिया है.