उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में देखा जा रहा है. ठिठुरन वाली सर्दी के साथ, कोहरे और धुंध ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं बेलगाम प्रदूषण ने सांस लेना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली में लोगों को सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-सुबह कोहरे और धुंध की चादर छाई हुई है.