दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान एक फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे बड़ा विमान हादसा हुआ और जमीन पर गिरते ही विमान आग की लपटों में घिर गया. इस दुखद हादसे में भारत के तेजस विमान के पायलट Squadron Leader नमंश स्याल शहीद हो गए. नमंश स्याल हिमाचल प्रदेश से थे और उनकी मौत ने पूरे देश को शोकग्रस्त कर दिया.