ईरान ने रूस से घातक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम हासिल कर इसका सफल परीक्षण किया है. यह वही S-400 है जिसने भारत-पाकिस्तान जंग में कामयाबी दिखाई थी. S-400 की खासियत है कि यह 400 किलोमीटर की दूरी से हवाई खतरों को नष्ट कर सकता है, साथ ही 80 टारगेट्स को ट्रैक कर 36 पर निशाना साध सकता है. रूस और चीन ने भी ईरान को J-10C फाइटर जेट्स और PL-15 मिसाइलें दी हैं.