संभल मस्जिद हिंसा से शुरु हुआ बवाल अब बंद मिले मंदिर और 1978 में हुए दंगे तक पहुंच गया।आज सीएम योगी ने विधानसभा में संभल दंगे का काला अध्याय सुनाया. योगी ने दंगे के बहाने संभल के अल्पसंख्यक हिंदुओं के अतीत का जिक्र किया. संभल में मिले मंदिर का इतिहास बताया है. आज संभल में मिल जिस शिव मंदिर की चर्चा हो रही है.