आई मिस यू सोना...हाथ पर लिखकर कर लिया सुसाइड, लड़की ने मरने से पहले प्रेमी को किए थे 22 कॉल

कानपुर में 17 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया था। उसके परिजनों ने एक युवक पर जबरन शादी के लिए धमकाने का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि लड़की ने सुसाइड से पहले गुलशन को 22 बार कॉल किये थे. और उसकी हथेली पर 'आई मिस यू सोना' व उसका नंबर लिखा था.

Advertisement
आई मिस यू सोना...हाथ पर लिखकर कर लिया सुसाइड आई मिस यू सोना...हाथ पर लिखकर कर लिया सुसाइड

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन दिन पहले खबर आई थी कि एक नाबालिक लड़की के घर में सिंदूर की डिब्बी और तमंचा लेकर पहुंचे युवक के जबरदस्ती शादी करने की धमकी से परेशान होकर लड़की ने सुसाइड किया था. अब  उस मामले में पुलिस की तरफ से नया खुलासा हुआ है. परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवक गुलशन की धमकी से परेशान होकर ही हमारी बेटी ने सुसाइड किया है क्योंकि वह जबरदस्ती उससे शादी करना चाहता था.

Advertisement

पुलिस ने सुसाइड के बाद जो जांच की उसमें पता चला है की लड़की ने सुसाइड करने से पहले आरोपी लड़के गुलशन को 22 फोन किए थे. इसमें कुछ फोन उसने रिसीव किए थे, बाकी उसने रिसीव नहीं किए थे.  इधर घर वालों ने लड़की की शादी भी तय कर दी थी जो नवंबर में होनी थी. 

पुलिस को मालूम हुआ कि लड़की ने सुसाइड करने से पहले अपनी हथेली में लिखा था- आई मिस यू सोना. साथ ही आरोपी गुलशन का फोन नंबर भी लिखा था. पुलिस का कहना है इससे साबित होता है की लड़की का उसे प्रेम संबंध था.

गोविंद नगर की रहने वाली 17 साल की लड़की ने घर में सुसाइड किया था. उसी दिन शाम को मोहल्ले का रहने वाला गुलशन लड़की के घर पर एक सिंदूर की डिब्बी फेंक गया था. घर वालों ने आरोप लगाया था कि गुलशन ने धमकी दी थी . वह तमंचा लेकर आया था और कहा था कि तुझको मुझसे ही शादी करनी होगी. यह सिंदूर लगा ले नहीं तो तेरे भाई को तमंचे से गोली मार दूंगा. इस मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी लड़के गुलशन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली.

Advertisement

इंस्पेक्टर गोविंद नगर प्रदीप सिंह का कहना है आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में लड़की के पिता और माता का कहना था की लड़का मेरी दुकान पर आता था. तभी उसने मेरी लड़की को धमका कर अपने चंगुल में फंसाया और जबरदस्ती उससे शादी करने का दबाव बना रहा था. यह बयान लड़की के मां-बाप ने मीडिया में भी दिए थे. लड़की ने अपने घर में 5 जुलाई को रात में सुसाइड किया था. इस मामले में पुलिस का कहना है पिता की एप्लीकेशन पर आरोपी लड़के के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement