हमीरपुर: 23 दिन पहले लापता हुई बच्ची, तलाश में जुटी 11 थानों की पुलिस, अब आवारा डॉग ने खोज निकाला शव

Hamirpur News: मासूम बच्ची की खोज में 11 थानों की पुलिस लगी हुई थी. अब 23 दिन बाद एक आवारा कुत्ता उसके शव तक पहुंच गया. वह बच्ची के बॉडी पार्ट्स मुंह में दबाए गांव पहुंचा तो हड़कंप मच गया. 

Advertisement
हमीरपुर: 23 दिन बाद मिला बच्ची का शव हमीरपुर: 23 दिन बाद मिला बच्ची का शव

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

यूपी के हमीरपुर जिले में डेढ़ साल की एक बच्ची लापता हो गई. उसकी खोज में 11 थानों की पुलिस लगी हुई थी. लेकिन उसका कुछ नहीं पता चला. अब 23 दिन बाद एक आवारा कुत्ता उसके शव तक पहुंच गया. वह बच्ची के बॉडी पार्ट्स मुंह में दबाए गांव पहुंचा तो हड़कंप मच गया. 

सूचना पाकर पुलिस महकमे के आला अधिकारी, फील्ड यूनिट, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गए. कपड़ों से बच्ची की शिनाख्त की जा रही है. इस घटनाक्रम को लेकर परिजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने बच्ची की खोज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शव उनकी बेटी का ही है. 

Advertisement

जानिए पूरा मामला

मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढोरी गांव का है. यहां 23 दिन पहले रवि कुमार गुप्ता की डेढ़ वर्षीय बेटी श्रृष्टि घर के बाहर खेलते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जनपद के कई थानों की पुलिस, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड सहित अन्य खुफिया विभाग की टीमें बच्ची की खोज में लगाई गई थीं. लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे थे. लेकिन बीते दिन इस तलाश को गांव के एक कुत्ते ने खत्म कर दिया. 

दरअसल, रवि गुप्ता के घर के पास से किसी बच्ची का सिर लेकर जा रहे एक कुत्ते पर पड़ोसी अर्चना की नजर पड़ी तो उसने इसकी जानकारी गुप्ता फैमिली को दी. जिसके बाद लोग कुत्ते के पीछे लग गए. कुत्ते ने कुछ दूरी पर खण्डहर के पास सिर छोड़ दिया. इसके बाद बच्ची का एक हाथ भी कुत्ते लेकर आ गए. 

Advertisement

इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वायड की टीम भी आ गई. पुलिस के साथ गांव के लोगों ने डॉग का पीछा किया तो वो एक नाले के पास पहुंच गए, जहां से बच्ची के कपड़े और हड्डियां बरामद हुईं. प्रथम दृष्ट्या पुष्टि हुई कि बच्ची का शव रवि गुप्ता की बेटी श्रृष्टि का है. 

घटना को लेकर हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि पढोरी गांव में किसी बच्ची के शव के अवशेष मिले हैं. जिसे देख कर परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि यह अवशेष उनकी लापता बच्ची के ही हैं. फिलहाल, अवशेषों के आसपास से मिले कपड़ों से शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. डाक्टरों से अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही अन्य पहलुओं आर भी जांच कराई जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement