10वीं की छात्रा की रहस्यमी मौत! Video में स्कूल की छत से गिरती आई नजर, प्रबंधन बोला- झूले से गिरी

अयोध्या कैंट के सनबीम स्कूल में 10वीं क्लास की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत के पीछे स्कूल के मालिक बृजेश यादव और स्पोर्ट्स टीचर अभिषेक कनौजिया का हाथ है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

Advertisement
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने. घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट में स्थित सनबीम स्कूल की एक छात्रा की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. वह कक्षा 10वीं की छात्रा थी. परिजनों की मानें तो अवकाश के बावजूद विद्यालय से फोन करके उसे बुलाया गया. स्कूल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी झूले से गिरकर जख्मी होने की खबर आई.

परिजन तुरंत उस अस्पताल पहुंचे जहां उनकी बेटी को भर्ती करवाया गया था. लेकिन जैसे ही वे वहां पहुंचे उन्हें पता चला कि इलाज के दौरान ही छात्रा की मौत हो गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. जांच के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. उसमें छात्रा स्कूल की छत से गिरती हुई नजर आई.

Advertisement

परिवार ने कहा कि उन्हें कहा गया था कि उनकी बेटी झूले से गिरी है. जबकि, वह सीसीटीवी फुटेज में छत से गिरती दिखाई दी है. परिजनों ने कुछ गलत होने और हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, 26 मई की सुबह लगभग 8:45 बजे कक्षा 10 की छात्रा अनन्या अपने घर से कुछ दूर स्थित सनबीम स्कूल के निकली. दरअसल, स्कूल वालों ने ही फोन करके उसे विद्यालय बुलाया था. इसके बाद करीब 10:00 बजे उनके पास फोन आया कि अनन्या स्कूल के झूले से गिर गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो छात्रा की मौत हो चुकी थी.

परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने बेटी के शव को देखा तो उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. चेहरा फूला हुआ था, आंख पर भी चोट लगी थी. साथ ही हाथ भी टेढ़ा हो गया था. इसी के साथ पैरों पर भी गंभीर चोट के निशान थे. उन्होंने कहा कि इतनी चोट तो तभी आ सकती है जब छात्रा को प्रताड़ित किया गया हो या उसे मारा-पीटा गया हो.

Advertisement

मृतका के घर वालों ने पुलिस को हत्या की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि स्कूल वालों ने उनसे छात्रा के झूले से गिरने की बात की थी. जबकि, सीसीटीवी फुटेज में वह स्कूल की छत से गिरती दिखाई दी है. अगर वह डेढ़ फुट ऊंचे झूले से गिरती भी तो उसकी मौत को कतई नहीं होती.

परिजनों ने स्कूल ऑनर बृजेश यादव और स्पोर्ट्स टीचर अभिषेक कनौजिया पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत के पीछे इन दोनों का हाथ है. वहीं, जब स्कूल प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement