देर रात बेडरूम में आकर बॉयफ्रेंड की मां करती थी ऐसी हरकत, कैमरे में हुआ रिकॉर्ड!

एक लड़की के साथ अजीबोगरीब घटना हो रही थी. उसे लग रहा था, नींद में रहने के दौरान उसके कमरे में भूत आ रहा है. सच्चाई का पता लगाने के लिए उसने कैमरा लगाया. लड़की ने रिकॉर्ड हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.

Advertisement
सीक्रेट कैमरा में रिकॉर्ड हुई मां की हरकत (फोटो साभार- Tiktok) सीक्रेट कैमरा में रिकॉर्ड हुई मां की हरकत (फोटो साभार- Tiktok)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • लड़की को लगता था कि उसके कमरे में भूत है
  • सच्चाई का पता लगाने के लिए उसने कैमरा लगवाया

एक लड़की साउंड रिकॉर्डिंग मशीन को ऑन कर के सोती है. ताकि वो अपने खर्राटे सुन सके. लेकिन वो जब रिकॉर्डिंग सुनती है तो उसमें से अजीबोगरीब आवाज सुनाई देती है. लड़की को लगता है कि कमरे में भूत है. सच्चाई का पता लगाने के लिए वो कमरे में कैमरा लगवा लेती है. बाद में जब वो रिकॉर्ड हुआ वीडियो देखती है तो हैरान रह जाती है.

Advertisement

लड़की ने इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. उसे पहले लगता था कि उसके कमरे में भूत है. जिसके बाद उसने मोशन डिटेक्ट करने वाला कैमरा लगवाया.

लड़की ने इसके बारे में एक टिकटॉक वीडियो में डिटेल में बताया. वीडियो में वो सो रही थी. तभी अचानक उसके पास एक महिला खड़ी दिखती है. वो कुछ डरावनी बातें बोल रही है.

टिकटॉक वीडियो में वह बताती है- मैंने एक ऐप डाउलोड किया था ताकि मुझे पता चल सके कि मैं नींद के दौरान खर्राटे लेती हूं या नहीं? और मैं उसे सुन सकूं. लेकिन उस मशीन से मुझे एक डरावनी आवाज सुनाई देती थी. जिसमें कहा जाता था कि वो मेरी मौत चाहती है. मुझे लगा कि मेरे कमरे में भूत है. लेकिन वो मेरे बॉयफ्रेड की मां निकली. मेरे पास आकर वह ये सारी डरावनी बातें करती थी.

Advertisement

10 लाख लोगों ने देखा वीडियो

टिकटॉक पर लड़की का ये वीडियो वायरल हो गया. इसपर उसे 10 लाख से ज्यादा लाइक और हजारों कमेंट मिले हैं. इसके बाद लड़की ने एक दूसरा वीडियो बनाया और उसमें इस बारे में डिटेल में बताया है.

दूसरे वीडियो में लड़की ने कहा- मैं एक दिन टिकटॉक स्क्रॉल कर रही थी. इसी दौरान मुझे एक ऐड दिखा. इसमें लिखा था- रात की नींद के दौरान आप अपनी हरकतों को रिकॉर्ड करें और अपने खर्राटे सुने. 

लड़की ने आगे बताया- तो मैं इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहती थी. लेकिन इससे मुझे अपने खर्राटे सुनने को नहीं मिले. इसके बदले मुझे कुछ अजीबोगरीब आवाज सुनाई देने लगा. जैसे कोई मेरे कान में आकर भुनभुना रहा हो. ऐसा तीन दिनों तक लगातार हुआ. और मुझे लगा कि घर में भूत है. क्योंकि मेरी सास मुझसे हमेशा अच्छे से बात करती थी. और वो आज भी ऐसी ही है.

लड़की ने कहा- लेकिन अचानक एक रात मैंने अपनी सास को अपने कमरे के अंदर आते देखा. मैंने सोचा कि वो कुछ ढूंढ रही होगी. लेकिन असल में ऐसा नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement