VIRAL: लड़की ने गलती से वेटर को लगा लिया गले, हुई शर्मसार!

लड़की ने गलती से बर्थडे के दौरान रेस्त्रां के वेटर को गले लगा लिया. लेकिन बाद में घटना को लेकर शर्मिंदा महसूस करने लगी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
जब लड़की ने वेटर को रेस्‍टोरेंट में लगाया गले (TikTok/elizabethao037) जब लड़की ने वेटर को रेस्‍टोरेंट में लगाया गले (TikTok/elizabethao037)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • टिकटॉक पर लड़की ने शेयर की स्‍टोरी
  • वीडियो को मिले 90 लाख से ज्‍यादा व्यूज

एक लड़की ने अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान गलती से रेस्त्रां के वेटर को गले लगा लिया. इस दौरान लड़की के दोस्त, उसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहे थे. बाद में लड़की  टिकटॉक पर घटना का वीडियो शेयर किया जो वायरल हो गया.

एलिजाबेथ का कहना है कि उसने गलती से अपने जन्‍मदिन वाले दिन रेस्‍टोरेंट में एक वेटर को गले लगा लिया. टिकटॉक पर शेयर क्लिप के साथ लड़की ने लिखा- 'मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे बड़ा शर्मिंदगी वाली लम्‍हा!'. इस क्लिप को अब तक 90 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

आखिर गले क्‍यों लगाया? 
अब सवाल ये है कि आखिर एलिजाबेथ इस पूरी घटना को शर्मनाक क्‍यों कह रही हैं? दरअसल, वेटर टेबल पर रखी मोमबत्‍ती के पास पहुंचने की कोशिश कर रहा था. वहीं एलिजाबेथ को लगा कि वह (वेटर) उसे गले लगाने जा रहा है. ऐसे में एलिजाबेथ ने उत्‍साहित होकर वेटर को गले लगा लिया.

एलिजाबेथ ने टिकटॉक पर लिखा- 'उस समय के बारे में सोच रही हूं, जब मुझे लगा कि वेटर जन्‍मदिन पर मुझको गले लगाने जा रहा है. लेकिन वह कैंडल उठाने जा रहा था'.  

वीडियो पर यूजर्स ने दिए रिएक्‍शन
इस टिकटॉक वीडियो पर कई लोगों के रिएक्‍शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा- 'मेरे साथ अगर ऐसा होता तो मैं तो परेशान हो जाता'. एक शख्‍स ने लिखा, 'ये एक ऐसा वीडियो है, जिसके बारे में वे थेरेपी में बात करना चाहेंगे'.

Advertisement

वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि वह एलिजाबेथ से गले लगने की कोशिश में झुक रहा है.' वहीं अन्‍य लोगों ने कमेंट करते हुए ये लिखा कि ऐसे वक्त में भी वह भी ऐसा ही करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement