राजस्थान: शराब के नशे में स्कूल पहुंचा टीचर, बच्चों को कुएं में गिरने की देने लगा सलाह, वीडियो वायरल

करौली से एक वीडियो वायरल हुआ हैं. जहां पर सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाला टीचर शराब के नशे में धुत होकर मोटराइकिल से नीचे गिर गया. जब मौके पर मौजूद लोगों ने उससे पूछा कि आप बच्चों क्या पढ़ाते हो और बच्चों को क्या सलाह देना चाहोगे. इस पर वो बच्चों को कुएं में गिरने की सलाह देने लगा.

Advertisement
शराब के नशे स्कूल के पास गिर पड़ा टीचर शराब के नशे स्कूल के पास गिर पड़ा टीचर

गोपाल लाल माली

  • करौली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • शिक्षक कालूराम मीणा की करतूत कैमरे में कैद
  • शराब के नशे में करने लगा अनाप शनाप बातें
  • शिक्षा विभाग ने टीचर को किया निलंबित

राजस्थान के करौली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां पर एक सरकारी टीचर शराब के मोटरसाइकिल से गिर गया. मौके पर मौजूद स्कूल के बच्चों ने इसका वीडियो बना लिया. ग्रामीणों का कहना है कि यह टीचर हमेशा ही शराब पीकर स्कूल जाता है. जब शराबी शिक्षक से पूछा गया कि बच्चों को क्या पढ़ाते हो इस पर वो बच्चों को कुएं में गिरने की सलाह देने लगा. 

Advertisement

इसके बाद गांव वालों ने उससे पूछा ऐसा करने से तुम्हारी नौकरी चली जाएगी इस पर वो गाली देकर बोला कि मेरी नौकरी छीनने वाला कोई नहीं है. वायरल वीडियो को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहराकर के तृतीय श्रेणी अध्यापक कालूराम मीणा को निलंबित कर दिया है.  

शराब पीकर गाली गलौच करने लगा टीचर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण टीचर से पूछ रहे हैं कि आपकी ड्यूटी कहां हैं और आप शराब पीकर स्कूल में बच्चों को क्या पढ़ाते हो इस पर  शराबी शिक्षक कालूराम मीणा ने कहां 'मैं शराब पीता हूं सरकारी स्कूल में शिक्षक हूं'  बच्चों को पढ़ाने की बात पूछने पर शिक्षक बोला सब कुआं में जा गिरो. 

ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक रोज स्कूल में शराब पीकर आता है. इस दौरान कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बना लिया जो अब क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद से शिक्षा विभाग को भी शर्मसार होना पड़ा है.  

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement