अंडरवियर में बस में चढ़ीं 2 महिला सेलिब्रिटी, ड्राइवर को आया गुस्सा!

एक पब्लिक बस में लेडीज इनवेअर पहनी दो महिला मॉडल को घुसते देख महिला ड्राइवर भड़क गईं. उन्होंने दोनों को बस में सवारी करने से रोकने की कोशिश की लेकिन मॉडल्स नहीं मानीं. उन दोनों को बस के अंदर जाता देख महिला बस ड्राइवर को गुस्सा आ गया और उन्होंने चिल्लाते हुए कहा- तुम मुझे मुसीबत में फंसा दोगी...

Advertisement
महिला ड्राइवर के मना करने बावजूद बस में चढ़ गईं महिला मॉडल्स (Credits: francety/Instagram) महिला ड्राइवर के मना करने बावजूद बस में चढ़ गईं महिला मॉडल्स (Credits: francety/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

सोशल मीडिया पर बेहद फेमस दो महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है. वह दोनों मैचिंग लेडीज इनवेअर में एक पब्लिक बस के अंदर घुस जाती हैं. महिला ड्राइवर उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं और कहती हैं कि इन हरकतों की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन दोनों महिला मॉडल हड़बड़ी में बस के अंदर चली जाती हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया स्टंट में मॉडल फ्रांसिया जेम्स और मिकायला सरविया साथ दिखती हैं. वह दोनों मैचिंग ब्लैक बॉडीसूट्स, स्टॉकिंग्स और हील्स में नजर आती हैं. बस पर चढ़ने के बाद बस की ड्राइवर से उन लोगों की बहस होती है. 

बता दें कि फ्रांसिया जेम्स को इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं मिकायला सरविया के इंस्टाग्राम पर करीब 82 लाख लोग फॉलो करते हैं.

लेकिन महिला ड्राइवर की बातों को दोनों मॉडल ने अनसुना कर दिया. दावा किया कि उन लोगों को काम पर पहुंचे में देरी हो जाएगी और चेहरे पर मास्क लगाते हुए वे दोनों हड़बड़ी में सीट पर बैठने चले गए.

महिला बस ड्राइवर ने मॉडल से कहा कि वह इस हाल में उन दोनों को बस में सफर करने की इजाजत नहीं दे सकती हैं. जब उन दोनों ने बात नहीं मानी तो महिला ड्राइवर ने चिल्लाते हुए कहा- तुम दोनों मुझे मुसीबत में फंसा दोगी. यह सब चल क्या रहा है?

Advertisement

हालांकि, मॉडल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को करीब 2 लाख लाइक मिल चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए फ्रांसिया जेम्स ने लिखा- हमलोग कहां काम करते हैं? सिर्फ गलत जवाब ही दीजिएगा.

वीडियो पर मॉडल्स को 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी मिले हैं. एक यूजर ने लिखा- Love this! दूसरे ने लिखा- आप हमेशा मजेदार होती हैं. तीसरे ने लिखा- मैं आपका बस ड्राइवर बनना पसंद करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement