गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा तो भड़क उठा लड़का, 40 करोड़ का सामान कर दिया बर्बाद!

जब गार्ड ने लड़के को रोकने की कोशिश की और पूछा कि वह क्या कर रहा है, तो उसने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से पागल हो गया है, इसलिए संपत्ति को नष्ट कर रहा है. 

Advertisement
लड़के को पुलिस ने किया अरेस्ट (फोटो/Dallas Police) लड़के को पुलिस ने किया अरेस्ट (फोटो/Dallas Police)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • लड़के ने खुद बुलाई थी पुलिस
  • पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म

एक युवक का अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद उसने जो कदम उठाया, उसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, युवक ने 40 करोड़ रुपये का नुकसान कर दिया. इस जुर्म में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खुद युवक ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी थी. 

मामला अमेरिका के Dallas शहर का है. यहां 21 साल के युवक ब्रायन हर्नांडेज़ (Brian Hernandez) ने अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद एक म्यूजियम में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. ब्रायन ने म्यूजियम में रखी 5 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपये) की प्राचीन ग्रीक कलाकृति को तोड़ दिया. 

Advertisement

खुद पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी

हैरत की बात यह है कि इसके बाद खुद ब्रायन हर्नांडेज़ ने पुलिस को फोन कर इस घटना की सूचना दी और बताया कि उसने अनमोल प्राचीन कलाकृति को नष्ट कर दिया है, क्योंकि उसका 'अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था.'

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायन ने म्यूजियम में घुसकर कम से कम तीन प्राचीन यूनानी कलाकृतियों को नष्ट कर दिया, जो लगभग 2,500 साल पुरानी थीं. इन कलाकृतियों की लागत 40 करोड़ रुपये आंकी गई है. घटना बीते बुधवार रात करीब 10 बजे की है, जब ब्रायन एक कुर्सी से म्यूजियम का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ था. 

Photo: Dallas Museum

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में ब्रायन एक स्टूल से प्राचीन कलाकृतियों को तोड़ते हुए दिख रहा है. पुलिस ने एक हलफनामे में कहा कि ब्रायन ने जो वस्तुएं नष्ट की थीं, वे दुर्लभ प्राचीन कलाकृतियां हैं और वे बेहद कीमती हैं. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ब्रायन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अधिकारियों के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि म्यूजियम में मौजूद गार्ड ने जब ब्रायन को रोकने की कोशिश की और पूछा कि वह यहां क्या कर रहा है, तो उसने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड पर पागल हो गया है, इसलिए संपत्ति को नष्ट कर रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement