एडल्ट स्टार रही महिला 'फाइटर' जिसने पुतिन को दिया था चैलेंज...

पूर्व एडल्ट स्टार एलेना बर्कोवा (Elena Berkova) ने एक समय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को चुनौती दी थी. इसके बाद वह इंटरनेशनल मीडिया की सुर्खियों में आ गई थीं.

Advertisement
Elena Berkova / instagram.com/berkova Elena Berkova / instagram.com/berkova

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया था ऐलान
  • अब रिंग में कर रही फाइट

यूक्रेन पर हमले (Ukraine Crisis) को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) दुनियाभर की बहस के केंद्र में हैं. इस बीच पूर्व एडल्ट स्टार एलेना बर्कोवा (Elena Berkova) की भी चर्चा हो रही है. बर्कोवा वहीं महिला हैं, जिन्होंने साल 2018 में पुतिन के खिलाफ रूस में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. तो आइए जानते हैं एलेना बर्कोवा के बारे में.. 

Advertisement

दरअसल, बर्कोवा ने उस समय सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं थीं, जब उन्होंने 2018 में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. तब उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में यौन उत्पीड़न करने वालों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने की वकालत की थी. 

घोषणापत्र में कही थी ये बात 

अपने घोषणापत्र में बर्कोवा ने स्कूलों में यौन शिक्षा शुरू करने, पुरुषों द्वारा तलाक लेने को असंभव बनाने और लंबी स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं को अपराधी बनाने का ऐलान किया था. 

लेकिन तब एक उम्मीदवार के रूप में वो पंजीकृत नहीं हो सकी थीं. दरअसल, तब वह 32 वर्ष की थीं और नियम के मुताबिक उम्मीदवार की आयु कम से कम 35 होनी चाहिए थी. बर्कोवा ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह 2009 में रूस के शहर Sochi से मेयर का चुनाव लड़ेंगी.

Advertisement

Independent की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब 36 साल की हो चुकी बर्कोवा 2004 तक एडल्ट फिल्मों की वजह से चर्चा में रही थीं. उन्होंने 2009 में डोम -2 नामक एक रियलिटी टीवी शो में भी एक्टिंग की है. इसके दो साल बाद उन्हें नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए तीन साल की निलंबित जेल की सजा दी गई. 

एलेना बर्कोवा इसी साल जनवरी में MMA (Mixed Martial Arts) में भी नजर आईं.  एडल्ट फिल्मों से राजनीति और फिर MMA फाइट, एलेना बर्कोवा अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.

बता दें कि बर्कोवा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके दो मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरों पर लाखों की संख्या में लोग रिएक्ट करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement