Advertisement

ट्रेंडिंग

राजघराने से ताल्‍लुक रखती हैं सागरिका, यूं हुई थी जहीर से मुलाकात

aajtak.in
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/7

जहीर खान ने सागरिका घाटगे के साथ शादी कर ली है. ये खबर आते ही सोशल मीडिया पर #SagarikaGhatge ट्रेंड करने लगा है.

  • 2/7

गौरतलब है कि जब इन दोनों ने सगाई की थी, तब भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी.

  • 3/7

अब शादी की तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. गुरुवार शाम को फाइव स्टार होटल में कॉकटेल पार्टी रखी जाएगी. रविवार को मेहंदी सेरेमनी होगी और सोमवार की शाम को रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि सागरिका को फिल्‍म 'चक दे इंडिया' के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था.

  • 5/7

सागरिका बॉलीवुड एक्‍टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं. सागरिका के पिता कागल के राजपरिवार से हैं. सागरिका की दादी इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी हैं.

  • 6/7

सागरिका से पहले जहीर खान कई साल तक एक्ट्रेस ईशा शेरवानी के साथ रिलेशनशिप में थे. ईशा से ब्रेकअप के बाद जहीर और सागरिका की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के माध्‍यम से हुई थी.

Advertisement
  • 7/7

सागरिका जहीर से 7 साल छोटी हैं. सागरिका 31 साल की हैं और जहीर की उम्र 38 साल है.

Advertisement
Advertisement