Advertisement

ट्रेंडिंग

20 साल तक महिला को कैद में रखकर किया रेप, 2 बच्चे हुए तो बेच दिया

aajtak.in
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • 1/5

एक शख्स ने 20 सालों से अधिक वक्त तक एक बीमार महिला को बंधक बनाए रखा. इस दौरान वह महिला के साथ रेप करता रहा. उसने महिला के दो बच्चों को बेच भी दिया.

  • 2/5

20 सालों तक महिला को कैद करके रेप करने का ये मामला चीन के हेबेई के जिजे काउंटी में स्थित माफानजिंग गांव का है. आरोपी की उम्र 70 साल है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है.

  • 3/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पड़ोसी ने कहा कि आरोपी डोंग अक्सर महिला की पिटाई भी करता था. एक खेत में अकेली मिलने पर आरोपी महिला को अपने घर लेकर आ गया था और उसे जबरन पत्नी बनने पर मजबूर करने लगा.

Advertisement
  • 4/5

डोंग का दावा है कि महिला चल नहीं पाती है. उसे अन्य लोगों ने पीटा था, जिसके बाद वह उसके पास रहने लगी. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक स्थानीय अखबार The Paper ने महिला की खबर प्रकाशित की.

  • 5/5

स्थानीय अखबार के मुताबिक, महिला को 1990 से ही बंधकर बनाकर रखा गया था. मीडिया में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उस घर के हालात को दिखाया गया है जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया था.

Advertisement
Advertisement