Advertisement

ट्रेंडिंग

बार बालाओं के साथ तमंचे पर ड‍िस्को, स्टेज पर ही होने लगी फायर‍िंग

aajtak.in
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • 1/5

ब‍िहार में शराब बंदी कानून तो है लेक‍िन इसका डर लोगों में द‍िख नहीं रहा. ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजा कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर अश्लील ठुमके लगाए तो वहीं कुछ लोगों ने स्टेज पर ही तमंचे चलाए. शराब की बोतल को साथ लेकर लोग खुलकर नाचे. यह मामला ब‍िहार के मधेपुरा का है.

  • 2/5

मधेपुरा में पुलिस का कोई खौफ नहीं द‍िख रहा है. ब‍िहार सरकार के शराब बंदी कानून का भी कोई डर नहीं है. तभी तो खुले तौर पर बिना परमिशन के आर्केस्ट्रा का आयोजन में शराब के जाम जमकर छलके और तमंचे पर ड‍िस्को हुआ. 

  • 3/5

यह मामला शंकरपुर थाना क्षेत्र के हरिरहा गांव का है जहां मां सरस्वती की पूजा कार्यक्रम के मौके पर मनचले युवकों ने बिना परमिशन के पहले तो आर्केस्ट्रा करवाया और उस आर्केस्ट्रा के मंच पर बार बालाओं से अश्लील डांस करवाया.

Advertisement
  • 4/5

युवकों की हिम्मत यहीं तक नहीं रुकी. मंच पर खुले आम शराब की बोतल छलकाई गईं. एक युवक तो मंच पर अवैध देशी कट्टे से फायर भी करता देखा गया. फायर के दौरान एक गोली फंसी भी लेकिन फिर दूसरी गोली भर कर फायर करता दिख रहा है.

  • 5/5

इस संबंध में डीएसपी वसी अहमद ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फायर करने वाले युवक की पहचान भी हो चुकी है. पुलिस उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement