Advertisement

ट्रेंडिंग

इन 10 देशों के पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार, जानें किस नंबर पर भारत

aajtak.in
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • 1/11

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि सोना उत्पादन के मामले में भारत लंबी छलांग मारकर दुनिया में दूसरे स्थान पर आ जाएगा. अभी भारत सोना भंडार के मामले में काफी पीछे है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 10 देश, जिनके पास है सबसे ज्यादा सोना.

  • 2/11

1st- वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पास भारत से 13 गुना ज्यादा सोना है. अमेरिका के पास कुल 8,133.5 टन सोना भंडार है.

  • 3/11

2nd- वहीं, दूसरे स्थान पर जर्मनी है. जिसे पास सोने का भंडार 3,366.8 टन है.

Advertisement
  • 4/11

3rd- अमेरिका और जर्मनी के बाद अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड (IMF) के पास कुल 2,451.8 टन सोना है.

  • 5/11

4th- इसके बाद नंबर आता है इटली का. इटली के पास 2,451.8 टन सोना है.

  • 6/11

5th- वहीं, फ्रांस के पास 2,436.1 टन सोना मौजूद है.

Advertisement
  • 7/11


6th- रूस के पास 2,219.2 टन सोना है.

  • 8/11

7th- भारत के पड़ोसी देश चीन के पास 1,936.5 टन सोना है.

  • 9/11

8th- स्विट्जरलैंड में 1,040 टन सोना है.

Advertisement
  • 10/11

9th- जापान के पास 765.2 टन सोना है.

  • 11/11

10th- भारत के सोने का भंडार 618.2 टन पहुंच गया है.

Advertisement
Advertisement