Advertisement

ट्रेंडिंग

TikTok स्टार हैं चप्पल चलाने वाली सोनाली फोगाट, वायरल हो चुके वीडियो

aajtak.in
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • 1/11

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सोनाली फोगाट ने ऐसा काम कर दिया है कि उनकी जमकर आलोचना हो रही है. सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के अधिकारी को सरेआम थप्पड़ और चप्पलों से पीट दिया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

(Photo: TikTok@sonaliphogat)

  • 2/11

दरअसल, हरियाणा के हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने एक मामूली विवाद के चलते अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. सोनाली फोगाट हिसार में एक अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां उनकी मार्केट अधिकारी से कहासुनी हो गई फिर सोनाली ने सभी के सामने उस अधिकारी को थप्पड़ लगा दिए और फिर लगातार चप्पल बरसाने लगीं.

  • 3/11

ये पहली बार नहीं है कि हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट सुर्खियों में हैं. वे पहले से ही TikTok स्टार हैं. इसके अलावा टीवी और फिल्म अभिनेत्री हैं. वे TikTok पर भी खूब सक्रिय रहती हैं और उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं.

Advertisement
  • 4/11

सोनाली तब पहली बार खूब सुर्खियों में आईं थीं जब बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आदमपुर विधानसभा से उन्हें टिकट दिया था. टिकट मिलने के बाद उनके फॉलोवर्स और ज्यादा बढ़ गए. तब से वे लगातार सुर्खियों में हैं.

  • 5/11

बीजेपी की टिकट से सोनाली ने चुनाव लड़ा तो जरूर लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उस समय चुनाव प्रचार के दौरान सोनाली के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

  • 6/11

सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एंकर की थी. इसके बाद सोनाली ने एक्टिंग में कदम रखा था. इसके बाद सोनाली ने फिल्मों में काम किया और टीवी के सीरियल्स में भी नजर आईं.

Advertisement
  • 7/11

सोनाली पिछले सात-आठ साल से बीजेपी में सक्रिय हैं. वे बीजेपी महिला मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी की सदस्य भी हैं. 

(All Photos: TikTok@sonaliphogat)


  • 8/11

फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद सोनाली फोगता की जमकर आलोचना हो रही है. कांग्रेस ने राज्य की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे. मार्केट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेता. क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है? क्या सीएम मनोहर लाल खट्टर कार्रवाई करेंगे? क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?

  • 9/11

वायरल वीडियो में अधिकारी सोनाली को बार-बार रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नेता इतनी ज्यादा भड़की हुई थीं कि उन्होंने उस अधिकारी पर हाथ उठा दिया. सोनाली बहस के दौरान लगातार अधिकारी को डांटती भी दिख रही हैं.

Advertisement
  • 10/11

हालांकि अब जबकि इस मामले पर बवाल मच गया है, बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सफाई दी है कि किसानों की समस्याएं बताने पर मार्केट कमेटी के सचिव ने उनको अपशब्द कहे और बदतमीजी की. इसके बाद उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव को सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई की.

  • 11/11

उधर जिस अधिकारी की सोनाली ने पिटाई की है, उसका कहना है कि पिटाई करने के बाद सोनाली फोगाट के आदमियों ने गन पॉइंट पर उनसे माफीनामा लिखवाया और माफी मांगते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया. सुल्तान सिंह ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है और इंसाफ की गुहार लगाई है. 

(All Photos: TikTok@sonaliphogat)

Advertisement
Advertisement