Advertisement

ट्रेंडिंग

इतनी बोल्‍ड है सऊदी अरब की राजकुमारी, बुरके से है कोसों दूर...

aajtak.in
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • 1/7

सऊदी अरब की महिलाओं के बारे में सोचने पर काले हिजाब या बुरके में लिपटी महिला की तस्वीर जहन में आती है. पर वहां की प्रिंसेस दीना अलजुहानी अब्दुलअज़ीज़ बिल्‍कुल अलग हैं.

  • 2/7

दीना काफी बोल्‍ड महिला हैं. जब वो अरब में होती हैं तो हिजाब की औपचारिकता निभाती दिखाई देती हैं, लेकिन जैसे ही वो सरहदें लांघती हैं, उनका अंदाज़ बहुत बदल जाता है.

  • 3/7

41 साल की प्रिंसेस दीना अलजुहानी अब्दुलअज़ीज़ फैशन वर्ल्ड का एक चमकता सितारा हैं. उन्‍हें स्टाइल आइकन कहा जाता है.

Advertisement
  • 4/7

वो D'NA नाम से अपना फैशन बिजनेस चलाती हैं. साथ ही प्रमुख फैशन मैगज़ीन की एडिटर इन चीफ भी रही हैं.

  • 5/7

ऐसे बहुत कम मौके आए हैं कि उन्‍हें हिजाब में देखा गया हो. दीना की शादी सऊदी रॉयल फैमिली में हुई है. वे सुल्‍तान बिन फहाद बिन नासिर की पत्‍नी हैं.

  • 6/7

दीना छोटे बाल रखती हैं. उन्‍होंने बॉब कट कराया है. पूरी दुनिया में घूमती हैं और खूब फोटोज क्लिक करती हैं.

Advertisement
  • 7/7

जमकर वेस्टर्न कपड़े पहनती हैं. उनकी फोटोज वायरल भी होती रहती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके तीन बच्‍चे हैं.
Photos: #deenaabdulaziz/instagram

Advertisement
Advertisement