Advertisement

ट्रेंडिंग

9 साल का है प्‍यार, कुछ एेसी है प्रभास-अनुष्‍का के बीच लव केमिस्‍ट्री

aajtak.in
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • 1/8

बाहुबली के लीड एक्टर प्रभास का जन्‍म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था. लोग उन्‍हें सुपरस्‍टार के तौर पर तो जानते हैं पर क्या आपको पता है कि 'बाहुबली' प्रभास और फिल्म में उनकी पत्नी बनीं देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी का रियल लाइफ अफेयर रहा है.

  • 2/8

लेकिन किन्हीं वजहों से दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि इस बारे में ना तो प्रभास कुछ बात करते हैं और ना ही अनुष्का.

  • 3/8

वैसे एक समय ऐसा था जब प्रभास साउथ की हिट हिरोइन अनुष्का शेट्टी पर फिदा थे. यहां तक कि उन्होंने अनुष्का को तीन साल तक शादी भी नहीं करने दी थी.

Advertisement
  • 4/8

कुछ महीने पहले ही प्रभास ने एक इंटरव्‍यू में कहा था, हम दोनों एक-दूसरे को 9 साल से जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच अफेयर की खबरें सुनकर कभी-कभी मैं भी हैरान हो जाता हूं. ये खबरें इतनी स्ट्रॉन्ग होती हैं कि एक बार को मुझे भी लगने लगा कि हमारे बीच सच में कुछ है'.

  • 5/8

उन्होंने कहा था, 'हम दोनों जानते हैं कि हमारे बीच प्यार जैसा कुछ नहीं है. यह नॉर्मल बात है जब भी दो एक्टर एक से ज्यादा फिल्मों में साथ काम करते हैं तो ऐसी अफवाहें उड़ती हैं'. हालांकि लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं कि दोनों के बीच कुछ नहीं है. इसकी वजह है वो केमिस्‍ट्री, जो इनके बीच साफ देखी जा सकती है.

  • 6/8

अनुष्का ने 'बाहुबली 2' के लिए विशेष तौर पर धनुष-बाण चलाना भी सीखा थ्‍ाा. प्रभास के साथ उन्हें तीर कमान की प्रैक्ट‍िस करते कई बार देखा गया था.

Advertisement
  • 7/8

अनुष्का शेट्टी ने साल 2005 में तेलगु फिल्म 'सुपर' से अपनी एक्टिंग शुरू की और इसके बाद अपने पैर उन्होंने इंडस्ट्री में जमा लिए.

  • 8/8

इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्में की जिनमें उनके रोल काफी दमदार रहे. इंडस्ट्री में काम करते हुए ही उनकी 'बाहुबली 2' के हीरो प्रभास के साथ नजदीकी बढ़ गई और दोनों के रोमांस के चर्चे मशहूर हो गए.

Advertisement
Advertisement