Advertisement

ट्रेंडिंग

...जब Defense Expo में PM मोदी ने उठाई गन, चलाईं कई राउंड गोलियां

aajtak.in
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • 1/5

लखनऊ के डिफेंस एक्सपो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आधुनिकतम हथियारों का जायजा लिया. पीएम मोदी ने यहां हथियारों को देखा और वर्चुअल शूटिंग रेंज में निशाना भी लगाया. (Photo: ANI)

  • 2/5

एक्सपो में मौजूद एक्सपर्ट ने पीएम मोदी को हथियारों के बारे में जानकारी दी. फिर वहां पर पीएम ने वर्चुअल शूटिंग रेंज में गोलियां भी चलाईं.

  • 3/5

दरअसल, वर्चुअल शूटिंग रेंज विज्ञान की वो करामात है जहां आप बिना गोलियां बर्बाद किए निशाना लगा सकते हैं और अपनी क्षमता भी जांच सकते हैं. सैनिकों के लिए ये ट्रेनिंग बेहद जरूरी है.

Advertisement
  • 4/5

विशेषज्ञों ने बताया कि पीएम जहां मौजूद थे वो वर्चुअल शूटिंग रेंज थी. वर्चुअल शूटिंग रेंज में निशानेबाज या सैनिक बिना युद्ध में गए युद्ध जैसी स्थिति को महसूस कर सकते हैं और अपने युद्ध कौशल का आकलन कर सकते हैं. (Photo: ANI)

  • 5/5

एक रोमांचक अनुभव में पीएम मोदी ने यहां पर अपने हाथ में बंदूक थामी और खुद निशाना लगाया. (Photo: ANI)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement