Advertisement

ट्रेंडिंग

कंपनी का क्रेडिट कार्ड आया हाथ, तो ऑनलाइन एडल्ट शो पर कर दी 'नोटों की बरसात'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • 1/8

कहते हैं किसी भी चीज की लत पड़ना बेहद बुरा होता है. ऐसा ही बुरी लत ने एक डॉक्यूमेंट्री कंपनी के निर्माता मार्क जोहान को बड़ी मुश्किल में फंसा दिया. ऑनलाइन एडल्ट शो देखने के लिए मार्क ने कंपनी के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर एक करोड़ रुपया खर्च कर दिया. कंपनी के द्वारा इस रकम को लेकर कर्मचारी पर क्लेम किया गया, जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 2/8

बेवसाइट द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन की वेंचरलैंड कंपनी के नेशनल ज्योग्राफिक डॉक्यूमेंट्री निर्माता 55 साल के मार्क जोहान ने एडल्ट शो के चक्कर में कंपनी के क्रेडिट कार्ड से करीब एक करोड़ रुपये खर्च कर डाले. जब इस बारे में कंपनी को पता चला, तो कंपनी द्वारा चीटिंग का केस किया गया. जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 3/8

मार्क ने क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में अक्टूबर 2019 और नवंबर 2020 के बीच की धोखाधड़ी स्वीकार की. लंदन क्राउन कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई. अभियोजक पीटर लैंकेस्टर ने अदालत को बताया कि मार्क उन दिनों वेंचरलैंड कंपनी के लॉजिस्टिक कार्यों को संभाल रहे थे. इसी बीच 2019 में मार्क को कंपनी द्वारा क्रेडिट कार्ड सौंपा गया. मार्क ने कंपनी के क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग किया और ऑनलाइन एडल्ट शो पर बड़ी रकम खर्च कर दी.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
  • 4/8

लैंकेस्टर ने कहा कि जब कंपनी के एकाउंटेंट को संदेह हुआ, तो मार्क से कंपनी के क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई रकम का हिसाब मांगा गया. मार्क हिसाब नहीं दे पाए. हालांकि इस दौरान कंपनी की जांच उनके खिलाफ चलती रही. 2020 में मार्क ने कंपनी को छोड़ दिया, जिसके बाद एकाउंट की जांच करने पर इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 5/8

अदालत में मार्क ने स्वीकार किया कि उसे ऑनलाइन एडल्ट शो देखने की लत थी, जिसके भुगतान के लिए उसने कंपनी के क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया. मार्क ने अपने बयान मेंं कहा कि मुझे पछतावा है, कि मैंने कंपनी के लोगों का विश्वास तोड़ा है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

  • 6/8

मार्क के अधिवक्ता कीरन गैल्विन ने कोर्ट को बताया कि मार्क को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर है. वह दिल की बीमारी से पीड़ित अपनी बहन के साथ रहता है. मार्क ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है और उसे पछतावा भी है. वह फिर से अपना नया जीवन शुरू करना चाहता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
  • 7/8

हालांकि कोर्ट ने सभी दलीलें सुनने के बाद मार्क को 12 महीने के कारावास की सजा सुनाई, लेकिन ये सजा वह पहले ही काट चुका है. वहीं अदालत ने मार्क को 12 महीने के अंदर कंपनी को 20 लाख के भुगतान का आदेश भी दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

  • 8/8

न्यायाधीश गेविन मिलर ने कहा कि 'मार्क ने फिल्म निर्माण क्षेत्र में सफलतापूर्वक कई वर्षों तक काम किया. इस कार्य के दौरान अच्छे चरित्र को देखते हुए और गलत कार्य के लिए पश्चाताप व्यक्त करने के बाद मार्क को दोबारा काम देना इंडस्ट्री के लिए सही होगा. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Advertisement
Advertisement