Advertisement

ट्रेंडिंग

NETFLIX QUEEN बनीं राध‍िका आप्टे, हर सीरीज में लीड किरदार

अंकुर कुमार
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • 1/19

नेटफ्ल‍िक्स ने साल 2018 में अबतक भारतीय ऑडियंस के लिए 3 वेब सीरीज रिलीज की है. लस्ट स्टोरिज, सैक्रेड गेम्स और अब नए सीरीज का नाम है 'घोल'. विषय, स्क्रीनप्ले, ट्र‍ीटमेंट के लिहाज से तीनों सीरीज एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. हालांकि तीनों सीरीज में एक बात कॉमन है. वह है राध‍िका आप्टे.

  • 2/19

जी हां लस्ट स्टोरिज और सैक्रेड गेम्स के बाद राधिका आप्टे अब नेटफ्ल‍िक्स की एक और वेब सीरीज में नजर आएंगी. ये क्राइम हॉरर होगी. इस सीरीज का नाम है 'घोल'. फिल्म के पोस्टर के बाद अब इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है.   (PHOTO: GETTY)

  • 3/19

हालांकि  नेटफ्ल‍िक्स के हर सीरीज में राध‍िका आप्टे को लीड किरदार में लेने की वजह से ट्व‍िटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. (PHOTO: GETTY)

Advertisement
  • 4/19

ट्व‍िटर पर कई लोग ने यहां तक सुझाव दिया है कि राध‍िका आप्टे अगर आगे भी सीरीज में आती रही तो  नेटफ्ल‍िक्स बोरिंग हो जाएगा. (PHOTO: GETTY)

  • 5/19

आपको बता दें कि नेटफ्ल‍िक्स की आई पहली सीरीज लस्ट स्टोर‍िज में राध‍िका ने एक प्रफेसर का किरदार निभाया था, जो अपने स्टूडेंट के साथ ही रिलेशनशिप में थी.

  • 6/19

वहीं पॉपुलर सीरीज सैक्रेड गेम्स में उन्होंने रॉ अफसर का किरदार निभाया है. ऐसी रॉ अफसर जो जासूसी की दुनिया में अपनी काबिलियत साबित करते करते आख‍िर में देश के लिए अपनी जान दे देती है.

Advertisement
  • 7/19

वहीं अब उनके नए सीरीज का नाम है 'घोल'. यह एक हॉरर थीम बेस्ड सीरीज है.  उनके साथ मानव कौल भी नजर आएंगे. खबरों की मानें तो राधिका की यह फिल्म एक क्राइम हॉरर फिल्म होगी.

  • 8/19

इसकी कहानी पैट्रिक ग्राहम ने लिखी और निर्देशित की है. फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फैंटम फिल्म्स, इवानहो और ब्लूमहाउस के साथ पार्टनरश‍िप में किया गया है.

  • 9/19

यह वेब सीरीज डिजिटल प्लटेफॉर्म नेटफिलिक्स पर 24 अगस्त को रिलीज होगी. (PHOTO: GETTY)

Advertisement
  • 10/19

'घोल' के ट्रेलर में राधिका अपने अब्बू को पकड़वाने में पुलिस की मदद करती हैं. मानव कौल एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं. नेटफ्ल‍िक्स के साथ राधिका आप्टे की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह  'लस्ट स्टोरी' और सैफ अली खान की फिल्म सैक्रेड गेम्स' में नजर आ चुकी हैं.  (PHOTO: GETTY)

  • 11/19

राधिका आप्टे की 'घोल' (Ghoul) को हॉलीवुड फिल्म 'इनसीडियस' और 'गेट आउट' तथा बॉलीवुड के 'उड़ता पंजाब' के निर्माताओं ने बनाई है.  (PHOTO: GETTY)

  • 12/19

'गुल (Ghoul)'की कहानी दूर-दराज में स्थित मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर की है जहां एक खतरनाक अपराधी को पूछताछ के लिए लाया जाता है. लेकिन बात उस समय उल्टी पड़ जाती है जब वह पूछताछ करने वालों के राज ही खोलने लगता है, और उनकी सच्चाई सबके सामने लाता है. फिर एक शैतान सामने आता है, और सवाल उठता है कि आप इस दुनिया के शैतानों से तो जूझ सके हैं लेकिन उनका क्या जो इस दुनिया के हैं ही नहीं?

  • 13/19

ट्रेलर रि‍लीज होने के बाद से ही राध‍िका आप्टे और नेटफ्ल‍िक्स को ट्रोल किया जा रहा है. (PHOTO: GETTY)

  • 14/19

कई लोगों ने नेटफ्ल‍िक्स का राध‍िका से प्रेम को देखते हुए उसका नाम तक बदलने की सलाह दे दी.

  • 15/19

वहीं कुछ लोगों ने उसकी तुलना सूर्यवंशम से कर डाली

  • 16/19

आपको बता दें कि राध‍िका आप्टे के समर्थन पर भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे हैं. उन लोगों ने ट्रोलर्स को जवाब  दि‍या है कि वे लोग बड़े मेल एक्टर्स की एक तरह की फ‍िल्में देखकर बोर नहीं होते, वहीं राध‍िका द्वारा किए गए अलग अलग किरदारों को देखकर बोर हो रहे हैं. (PHOTO: GETTY)

  • 17/19

वहीं ट्रोलर्स के अनुसार राध‍िका आप्टे नेटफ्ल‍िक्स के लिए वही हिरोइन है जो आलिया भट्ट धर्मा के  लिए हैं. (PHOTO: GETTY)

  • 18/19

आपको बता दें कि राध‍िका के बचाव में कुछ लोगों ने कहा इसमें कुछ गलत नहीं है, राध‍िका काफी कमाल की एक्ट्रेस हैं, ऐसे में सभी सीरीज करना कोई गलत नहीं है. (PHOTO: GETTY)

  • 19/19

आपको बता दें कि वेब सीरीज के अलावा राध‍िका ने शॉर्ट फ‍िल्मों, आर्ट फ‍िल्मों, बोल्ड फ‍िल्मों में भी अपने काम से तारीफ पाई है. 2009 में बंगाली फ‍िल्म अंतहीन से करियर की शुरुआत करने वाली राध‍िका ने पैडमैन तक कई फ‍िल्मों में सराहनीय काम किया है. (PHOTO: GETTY)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement