नेपाल में भड़की Gen Z आंदोलन की आग की जद में वहां के कई महत्वपूर्ण भवन और प्रतिष्ठान आ गए. कल तक जो देश और राजधानी की शोभा बढ़ा रहे थे और आग की लपटों से जले और धुएं की कालिख से लिपटे खंडहर की तरह रह गए हैं. नेपाल का संसद भवन, सिंह दरबार, प्रधानमंत्री का आवास, फेमस हिल्टन होटल सबकुछ जलकर राख हो चुका है. (Photo - AFP/PTI)
सिंह दरबार
काठमांडू स्थित सिंह दरबार एक ऐतिहासिक आलीशान महल है. इसका इस्तेमाल अब एक प्रशासनिक भवन के तौर पर किया जाता है. कहा जाए तो नेपाल की सरकार इसी बिल्डिंग से चलती है. एक तरह से यह महल नेपाल की शान है. सिंह दरबार की यह तस्वीर आंदोलन से पहले की है. (Photo - AFP)
युवा आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान सिंह दरबार में प्रवेश किया और यहां जमकर तोड़फोड़ मचाई. इसके बाद इसे आग के हवाले कर दिया. इस दौरान सिंह दरबार में मौजूद कई ऐतिहासिक महत्व की चीजें भी जलकर राख हो गई. आज सिंह दरबार एक वीरान जले हुए खंडहर की तरह दिख रहा है. इस तस्वीर में सिंह दरबार धू-धूकर जलता दिख रहा है.आंदोलन के दौरान इसे आग के हवाले कर दिया गया. (Photo - AP)
नेपाल के हजारों Gen Z आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री के आवास में घुसकर काफी उत्पात मचाया और पूरे घर में आग लगा दी. उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था. यही वजह है कि उनके सामने जो कुछ आया सब जलाते चले गए. तस्वीर में पीएम ओली का जलता हुआ घर दिख रहा है. इसे प्रदर्शनकरियों ने आग के हवाले कर दिया. (Photo - X/ @TechPanaNP)
जेनरेशन जेड के प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सबसे ज्यादा वहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर फूटा. तस्वीर में दिख रहा यह भवन प्रधानमंत्री का आवास है. जब तक कि इसे आक्रोशित नेपाली युवाओं ने आग के हवाले नहीं कर दिया. (Photo - X/ @TechPanaNP)
आंदोलनकारियों ने हिल्टन होटल पर भी अपना जमकर गुस्सा निकाला. होटल में सैकड़ों लोग घुस गए और एक-एक फ्लोर पर जाकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. विरोध प्रदर्शन के दौरान हिल्टन होटल धू-धूकर जलता दिखा. (Photo - X/@ANI)
हिल्टन होटल
नेपाल की गगनचुंबी इमारतों में एक काठमांडू का हिल्टन होटल भी जेनरेशन जेड आंदोलन से अछूता नहीं रहा. विदेशों से आने वाले बड़े मेहमान कभी इसी होटल में ठहरते थे. हमेशा हाईप्रोफाइल लोगों से भरा और बड़े इवेंट्स से चमचमाता हिल्टन होटल गुलजार रहता था. तस्वीर में आंदोलन के दौरान आगजनी से पहले शानदार हिल्टन होटल दिख रहा है. (Photo - X/@KenyanSays)
आज नेपाल का संसद भवन जलकर राख हो चुका है. आंदोलनकारियों ने भीड़ यहां घुस आई थी. हजारों लोगों ने अंदर घुसकर तोड़-फोड़ की और जगह-जगह आग लगा दी गई. तस्वीरों में संसद भवन से उठते काले धुएं के गुबार देखे जा सकते हैं कि कैसे इस पर लोगों का गुस्सा फूटा. (Photo - PTI)
काठमांडू स्थित नेपाल का संसद भवन जहां प्रधानमंत्री सहित सभी सांसद बैठकर देश की शासन व्यवस्था का संचालन करते थे. यहां भी आंदोलनका रियों ने कहर बरपाया. आंदोलन से पहले यहां की सुरक्षा चाक चौबंद हुआ करती थी. इसके अंदर घुसना आसान नहीं था. तस्वीर में आग में जलने से पहले नेपाल के संसद भवन का एरियल व्यू दिख रहा है. (Photo - AFP)